बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क । प्रखंड के निवर्तमान ग्राम प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मान में ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक भूपालराम टम्टा समेत सामाजिक सारोकारों से जुड़े तमाम लोग भी समारोह में शामिल हुए।
विधायक भूपालराम टम्टा ने इस मौके पर निवर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब लोगों ने क्षेत्र के विकास में अपना जो अहम योगदान दिया है वो आगे भी जारी रहेगा ऐसा विश्वास करता हूँ।उन्होंने ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में विकास खण्ड ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं।कहा कि वे नारायणबगड़ अस्पताल के उच्चीकरण तथा महाविद्यालय में विज्ञान संकाय खोलने को लेकर निरंतर प्रयासरत रहे हैं।कहा कि शासन स्तर पर इन दोनों मांगों पर कार्यवाही चल रही है।
ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने विकास खण्ड की दशा को सुधारने तथा क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए सभी पंचायत प्रतिनिधियों का आभार जताते हुए कहा कि उनके अभूतपूर्व सहयोग से वे विकास कार्यों को आगे बढा़ने में सफल रहे।ज्येष्ठ प्रमुख कुशलानंद सती के संचालन में हुए सम्मान समारोह में जिला पंचायत सदस्य भागीरथी रावत,पूर्व जिपंस महीधर नैनवाल, समाजसेवी डॉ हरपाल नेगी, बीडीओ प्रकाश चन्द्र मैखुरी, प्रधान नरेंद्र रावत,महेश कुमार,मृत्युंजय परिहार, पृथ्वी सिंह मिंगवाल,देवेंद्र रावत देवराज,क्षेपंस मंजीत कठैत,सुरेन्द्र धनेत्रा,रमेश गुसाईं,महेशकुमार,भरतसिंह ,सुदर्शन नेगी,ब्रह्मानंद, गंभीर मिंगवाल,प्रधान संगठन के अध्यक्ष मोनू सती आदि ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर सभी निवर्तमान ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विधायक भूपालराम टम्टा, ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी ने शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक