Home उत्तराखण्ड ब्लॉक खेल महाकुंभ का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

ब्लॉक खेल महाकुंभ का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क। जीआईसी के खेल मैदान में चल रहे तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ की प्रतियोगिताओं का समापन शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।

खेल महाकुंभ के अंतिम दिन शुक्रवार को हुई अंडर-20 बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में नारायणबगड़ विजेता तथा हंसकोटी उपविजेता रहा।इसी तरह इस वर्ग की बालीबाल प्रतियोगिता में नारायणबगड़ विजेता तथा कौब उपविजेता बना।

अंडर-17 बालक वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में भगवती विजेता तथा नारायणबगड़ उपविजेता रहा। खेल महाकुंभ के समापन पर बतौर मुख्यातिथि बीडीओ बीरेंद्र सिंह असवाल, प्रधानाचार्य बीएस नेगी,क्षेत्रीय युवा समिति के पूर्व अध्यक्ष, धर्मसिंह रावत,गिरीश कण्डवाल,क्षेपंस मंजीत सिंह कठैत,कल्याण सिंह पंवार,संजय सिंह ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अव्व्ल रहे खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

ब्लॉक कमांडर रामानंद भट्ट के संचालन में हुए समापन समारोह में ब्लॉक खेल समन्वयक देवेन्द्र कुमार,बसंती फरस्वाण,संतोष फोनिया,प्रमोद सिंह बुटोला, दर्शन सिंह रावत,हरेंद्र सिंह नेगी, दीपक नेगी,नरेंद्र सिंह रावत मिथलेश सती,सुषमा बलूनी,विमला,सुधा बिष्ट,पूनम गिरी,हेमवती बुटोला,बीरेंद्र रौतेला,विनोद कुमार,हरीश,पवित्रा देवी, मोहनसिंह आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक