पहाड़ो पर भूस्खलन के कारण सड़क बंद हो जाने से बोर्ड परीक्षार्थी मुसीबत में

पहाड़ो पर भूस्खलन के कारण सड़क बंद हो जाने से बोर्ड परीक्षार्थी मुसीबत में
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली। अनवरत चल रही बारिश के चलते शुक्रवार सुबह नारायणबगड़-परखाल-सिलोड़ी मोटर मार्ग पहाड़ी टूटने से अवरूद्ध हो गया जिस कारण बोर्ड परीक्षार्थियों को भारी मुश्किलें उड़ानी पड़ी।

शुक्रवार को नारायणबगड़-परखाल -सिलोडी मोटर मार्ग लगातार हो रही बारिश के कारण चिडिंगा गांव के समीप भूस्खलन नाला के पास चट्टान टूटने और नाला का मलवा पत्थरों का भारी मात्रा में सड़क पर गिरने से यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। जिस कारण स्थानीय लोगों के साथ साथ क्षेत्र के गांव सिलोडी,चिडिंगा तथा कोठा के 13 बोर्ड परीक्षार्थियों को भी परीक्षा केंद्र तक आवागमन करने में परेशानियां झेलनी पड़ी।

कोठा के ग्राम पंचायत प्रशासक प्रेम चंद्र पुरोहित और चिडिंगा गांव के जसपाल सिंह ने बताया कि तलसारी नाला के पास मोटर मार्ग हमेशा ही उन लोगों के परेशानी का सबब बना हुआ है लंबे समय से इस स्थान पर संबंधित विभाग एनपीसीसी अस्थाई रूप से सड़क ठीक करने में लापरवाही बरतते रहा है।

उन्होंने बताया कि आजकल उनके क्षेत्र से 13 बोर्ड परीक्षार्थी पंद्रह-सोलह कीलों मीटर दूर परीक्षा केंद्र जीआईसी असेड सिमली जाते हैं लेकिन सड़क बंद होने के चलते नौनिहालों को अवरूद्ध सड़क से लगभग दस किलोमीटर दूर आने-जाने में तमाम समस्याएं पैदा कर सकती हैं जिस कारण सभी अभिभावक चिंतित हैं। उन्होंने संबंधित विभाग से मोटर मार्ग को सुचारू करने की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

Leave a Comment

Leave a Comment