Home उत्तराखण्ड कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर नारायणबगड़ मुख्य बाजार में बीआरओ का वैली ब्रिज रखरखाव...

कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर नारायणबगड़ मुख्य बाजार में बीआरओ का वैली ब्रिज रखरखाव के अभाव में दुर्धटनाओं को दे रहा है न्यौता

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ डेस्क। कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर नारायणबगड़ मुख्य बाजार में बीआरओ का वैली ब्रिज रखरखाव के अभाव में दुर्धटनाओं को न्यौता दे रहा है।

नारायणबगड़ में केवर गधेरे पर बने इस वैली ब्रिज की अधिकांश लोहे की प्लैटें जंक लगने से सड़गल गई हैं। जिस कारण पैदल चलने वाले राहगीर और दुपहिया वाहन सवार चोटिल हो रहे हैं।

इसके अलावा वैली ब्रिज के नट-बोल्डों को समय-समय पर न कसे जाने से भारी वाहनों के ब्रिज से गुजरने के दौरान ब्रिज काफी हिलने लगता है। इससे दुर्धटना का भय बना रहता है। वैली ब्रिज की खस्ताहाल स्थिति को सुधारे जाने के लिए व्यापार संघ अध्यक्ष जयवीर कण्डारी ने बीआरओ के कमान अधिकारी को पत्र लिखा है।

 

बीआरओ के अवर अभियंता सुमित कुमार ने बताया कि आजकल में वैली ब्रिज के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बताया कि दिन के समय यातायात अधिक होने से रात्रि में फ्लैटों को बदलने का काम किया जाएगा ताकि वाहनों का आवागमन बाधित न हो।

रिपोर्ट-सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीया सम्पादक