बीएसएनके न्यूज डेस्क/ अपराध :- अंबाला के सिटी में दो पक्षों में झगड़े के दौरान गोली चलने का मामला सामने आया है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि जटवाड़ के दो पक्ष आपस में भिड़े थे। मारपीट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इलाके की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
अंबाला सिटी की जग्गी कॉलोनी के मोड़ पर दो पक्षों में झगड़े के दौरान गोली चली। शनिवार को करीब 12 बजे हमलावरों ने चाय की दुकान पर बैठे युवक पर पहले तो रोड से हमला किया और फिर गोली चला कर मौके से फरार हो गए। हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ। हालांकि पुलिस से आने से पहले दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए। जांच में पुलिस ने मौके से एक गोली का खोल बरामद किया है।
जांच एजेंसियां भी मौके पर पहुंची और तथ्य जुटाए। उधर, हमले में घायल कोलां गांव निवासी गुरप्रीत उपचार के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचा। गुरप्रीत का आरोप है कि जड़ोत निवासी युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते हमला किया। वो अपने दोस्त के साथ चाय की दुकान पर बैठा हुआ था कि अचानक हमला हो गया।बलदेव नगर थाना पुलिस कि मानें तो मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में मामला दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश का लग रहा है।