Home उत्तराखण्ड खुशखबरी – चार धाम यात्रा मार्ग पर इलेक्ट्रिक वाहन हो सकेंगे चार्ज,...

खुशखबरी – चार धाम यात्रा मार्ग पर इलेक्ट्रिक वाहन हो सकेंगे चार्ज, हुआ एमओयू साइन

Good news - Electric vehicles can be charged on Char Dham Yatra route also, MoU signed

Electric vehicles can be charged on Char Dham Yatra route also, MoU signed
प्रतीकात्मक

बीएसएनके न्यूज / ऋषिकेश डेस्क। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड आर.के. विश्नोई ने बताया कि 18 अक्टूबर 2023 को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और गढवाल मंडल विकास निगम लि. (जीएमवीएनएल) के मध्य उत्तराखंड में जीएमवीएन के 14 अतिथि गृह एवं चार धाम यात्रा मार्ग पर विधुत वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। विश्नोई ने अवगत कराया कि इन दोनों के सहयोगात्मक प्रयास से इस पवित्र मार्ग पर इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी।

Good news - Electric vehicles can be charged on Char Dham Yatra route also, MoU signed
Good news – Electric vehicles can be charged on Char Dham Yatra route also, MoU signed

विश्नोई ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों संगठन अगले साल चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले चार्जिंग स्टेशनों को तेजी से चालू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह पहल उत्तराखंड में सतत और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन विकल्पों की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाती है।

टीएचडीसीआईएल की ओर से प्रवीण सक्सेना, महाप्रबंधक (व्यवसाय विकास) तथा जीएमवीएन की ओर से राकेश सकलानी, अपर महाप्रबंधक(पर्यटन) ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक,विनोद गिरी गोस्वामी, आईएएस तथा दोनों संगठनों के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।