बीएसएनके न्यूज डेस्क/अंतरराष्ट्रीय :- चीन की नागरिक जासूसी एजेंसी मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी (एमएसएस) ने बयान जारी कर बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति को पकड़ा है, जो ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी MI6 के लिए काम कर रहा था।
चीन ने एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो एक बड़ी कंसल्टेंसी फर्म का प्रमुख है। आरोप है कि यह नागरिक ब्रिटेन के लिए जासूसी कर रहा था। चीन की नागरिक जासूसी एजेंसी मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी (एमएसएस) ने बयान जारी कर बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति को पकड़ा है, जो ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी MI6 के लिए काम कर रहा था। चीन ने आरोपी का उपनाम हुआंग बताया है, लेकिन उससे संबंधित अन्य जानकारियों का खुलासा नहीं किया गया है।
ब्रिटेन भेज चुका कई अहम जानकारियां
एमएसएस ने बताया कि हुआंग ने साल 2015 में MI6 के साथ काम करना शुरू किया था। एमआई6 ने ही हुआंग को चीन जाने का निर्देश दिया था और हुआंग खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के लिए कई बार चीन की यात्रा कर चुका है। एमआई6 ने ही हुआंग को ट्रेनिंग और आधुनिक जासूसी उपकरण मुहैया कराए थे ताकि MI6 कथित जासूस से कम्युनिकेशन स्थापित कर सके। एमएसएस का कहना है कि हुआंग कई अहम जानकारियां एमआई6 को भेज चुका है।