बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार रविवार को स्वच्छता सप्ताह अभियान के तहत प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें पंचायत जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बढ़चढकर भाग लिया।
रविवार को नारायणबगड़ प्रखंड के उन्नासी ग्राम पंचायतों एवं बंजारों में स्वच्छता पखवाड़े के तहत साफ सफाई का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने गांव एक बाजार के आसपास जमा हुए कूडे कचरे को एकत्रित कर तय कूड़ेदानों तक पहुंचाया। यह कार्यक्रम सुबह आठ बजे से सभी जगहों पर प्रारम्भ हुआ। इस दौरान साफ सफाई को लेकर सभी लोगों को शपथ दिलाई गई।
दूसरी ओर ब्लॉक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल के नेतृत्व में स्वच्छता का वृहद अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पंचायती राज विभाग द्वारा प्रदत्त कूड़ा वाहन द्वारा विकास खंड मुख्यालय एवं आसपास के कूड़े कचरे को एकत्रित कर गंतव्य तक ले जाया गया।
खंड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल ने बताया कि प्रखंड के ग्राम पंचायत मलतूरा के कुण्डबगड़ में कम्पैक्टर सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। विकास खंड के सभी ग्राम पंचायतों एवं बाजारों के सभी प्रकार के कूड़ा निस्तारण के लिए कूड़ा वाहन द्वारा यहां ले जायेगा और फिर वहां से रिसाइक्लिंग सेंटर के लिए भेजा जायेगा।
उन्होंने रविवार की सभी ग्राम पंचायतों से सभी के सहयोग से साफ़ सफाई की सकारात्मक सूचना से अवगत कराते हुए कहा कि भविष्य में भी हम सभी लोगों से न्यायालय एवं सरकार के दिशानिर्देशों का इसी तरह सहयोग करते हुए अपने जीवन के लिए स्वच्छता को अपनाएंगे।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार,ग्राम प्रधान गुड्डी देवी,रश्मि देवी,प्रमोद नेगी,उप प्रधान डांगतोली गोमती देवी, ग्राम पंचायत अधिकारी जीडी जोशी,आंगनबाड़ी कार्यकत्री डांगतोली तनूजा देवी,उखा देवी,गीता देवी ,ममता देवी, उषा देवी,दीपा देवी,लक्ष्मी देवी आदि विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल रहे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक