Home उत्तराखण्ड ऊं श्रीं विन्सर महादेव विकास एवं सांस्कृतिक महोत्सव का रंगारंग आगाज

ऊं श्रीं विन्सर महादेव विकास एवं सांस्कृतिक महोत्सव का रंगारंग आगाज

Shri Vinsar Mahadev Development and Cultural Festival

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़, चमोली। आलकोट गांव में तीन दिवसीय ऊं श्रीं विन्सर महादेव विकास एवं सांस्कृतिक महोत्सव का विधि-विधान पूर्वक और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया है।

शुक्रवार को ग्राम पंचायत आलोकट के जीआईसी खेल मैदान में क्षेत्र के नौ ग्राम पंचायतों आलकोट,भटियाणा,मेटा,बज्वाड़,पासतोली, धारबारम,जबरकोट, कुलसारी एवं ढालू द्वारा आयोजित ऊं श्रीं विंसर महादेव विकास एवं सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ देव पुजारियों,क्षेत्रीय विधायक भूपालराम टम्टा, ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी,बेतालेश्वर महादेव मंदिर थराली के महन्त सच्चिदानंद गिरी महाराज,नौ ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान गणों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मां सरस्वती चित्र और विन्सर महादेव के प्रतीक चिन्ह पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

इसके उपरांत ग्राम नौणा की महिलाओं ने उत्तराखंड की आराध्य देवी मां नंदा राजजात की शानदार झांकी निकालते हुए मंच पर प्रस्तुति देकर माहौल को नंदामय बना दिया।इसके बाद धारबारम गांव की महिलाओं ने नौ बैण्यो आंछरियो पर लाजबाव जागर की प्रस्तुति देकर महिलाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

Folk singer Mayank Purohit

इसके बाद क्षेत्र के उभरते हुए लोक गायक मयंक पुरोहित ने अपना हाल में रिलीज हुआ शिव भजन शिवजी का संग मा,गौरा च रंग मा,तेरा रंग अनेक शिवजी,तेरा रूप अनेक शिवजी की प्रस्तुति देकर माहौल को शिवमय बना दिया और जमकर तालियां बटोरी। बताते चलें कि विंसर महादेव की पूजा अर्चना पूर्व की भांति विंसर खाल में आगमी 14 जनवरी को होना निश्चित हुआ है।

लेकिन इस बार नौ ग्राम पंचायतों की आपसी सहमति पर पहली बार क्षेत्र को सामाजिक एवं बौधिक जागृति के साथ धार्मिक,पर्यटन तथा विकास की मुख्य धारा में शामिल करने के उद्देश्य से स्थानीय जीआईसी आलकोट के खेल प्रांगण में तीन दिवसीय बहुउद्देशीय श्री विन्सर महादेव विकास एवं सांस्कृतिक महोत्सव को आयोजित किया गया है। जिसमें क्षेत्र के सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

इस अवसर पर विधायक भूपालराम टम्टा ने विंसर महादेव मंदिर में रैन सैट के लिए पांच लाख रुपए की घोषणा, अनुसूचित जाति बस्ती मेटा में प्रतिक्षालय हेतु दो लाख रुपए, जीआईसी परिसर में बाउंड्री वॉल की घोषणा सहित अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आलकोट इंटर कालेज भवन के नव निर्माण के लिए उन्होंने शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है।

इसी के साथ दिन भर चले कार्यक्रम में महिला मंगल दलों और छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक लोकगीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर गिरिश चमोला, सुरेन्द्र सिंह,नंदू बहुगुणा, संदीप पटवाल,गंगासिह राणा,प्रेमसिंह रावत,नारायण सिंह,भुवन जोशी, विंसर महादेव विकास एवं सांस्कृतिक महोत्सव के संरक्षक डीडी उनियाल, अध्यक्ष देवेंद्र सिंह,भूधर सिंह,केशर सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रमेश देवराडी ने किया।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक