बीएसएनके न्यूज डेस्क/ राजनीतिक :- संवाद न्यूज एजेंसी कुमारसैन (रामपुर बुशहर)। ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह राठौर को ब्लॉक कांग्रेस ने प्रदेश सरकार में अहम ओहदा देने की मांग उठाई है। प्रेस को जारी बयान में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र कंवर, रामलाल वर्मा, राकेश वर्मा, लाल चंद डोगरा, प्रकाश ठाकुर, हरीश भरोटा, ओपी शर्मा और सन्नी खाची सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने बताया कि हिमाचल में संगठन को मजबूत करने से ही कांग्रेस विजयी हुई है। कुलदीप सिंह राठौर ने संगठन को मजबूत करने का काम किया है और उनके नेतृत्व में उपचुनाव में कांग्रेस को 4-0 से जीत मिली थी। राठौर ने 40 साल कांग्रेस संगठन को दिए। वे 1977 में एनएसयूआई अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक विभिन्न पदों पर रहे हैं। ठियोग जहां बीते चुनावों में कांग्रेस अपनी जमानत तक नहीं बचा पाई, वहां से राठौर 5,000 वोट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार को कुलदीप सिंह राठौर के तजुर्बे का फायदा उठाना चाहिए। राठौर की राजनीति हमेशा जोड़ने की रही ।