Home Loksabha Election 2024 कांग्रेस दुनिया से मदद मांगती थी, हमने पहुंचाने का काम किया, भारत...

कांग्रेस दुनिया से मदद मांगती थी, हमने पहुंचाने का काम किया, भारत का बज रहा डंका- प्रधानमंत्री मोदी

Congress used to ask for help from the world, we did the work of providing it, India's flag is ringing - Prime Minister Modi

बीएसएनके न्यूज / उत्तरप्रदेश डेस्क। पीलीभीत की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं लेकिन कोरोनाकाल में हमने पूरी दुनिया को मदद पहुंचाई। आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। भारत तेजी से विकास कर रहा है,जब देश मजबूत होता है तो दुनिया सुनती है।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों को नवरात्र और हिंदू नव वर्ष की बधाई दी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि शक्ति की उपासना का पर्व आज से शुरू हो रहा है। देशभर में शक्ति की उपासना की धूम मची हुई है। कुछ ही दिन में बैसाखी भी आने वाली है, मैं आपको बैसाखी की भी शुभकामनाएं देता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि चारों तरफ एक ही संदेश है, एक ही गूंज सुनाई दे रही है फिर एक बार मोदी सरकार. पीएम मोदी ने कहा कि जब देश मजबूत होता है तो दुनिया सुनती है। दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। भारत तेजी से विकास कर रहा है. विकसित भारत का निर्माण हो रहा है। पीएम ने कहा कि जब नीयत सही होते हैं तो नतीजे भी सही मिलते हैं. भारत अगर ठान लेता है तो सफलता हासिल करके रहता है।

कांग्रेस सरकार दुनिया से मदद मांगती थी
पीएम मोदी ने कहा कि सारी दुनिया की मुश्किलों के बीच भारत आज दिखा रहा है कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थीं, लेकिन कोरोना के महासंकट में भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां और वैक्सीन भेजी। दुनिया में कहीं भी युद्ध का संकट आया, हम एक-एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाए, अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के ग्रंथों को भारत लाए।

कांग्रेस को विरासत की कोई परवाह नहीं
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में जिस शक्ति की पूजा हो रही है उस शक्ति का कांग्रेस ने घोर अपमान किया है। जिस शक्ति के सामने हम शीश झुकाते हैं, उसको उखाड़ फेकने की बात यह कांग्रेस के लोग करते हैं। विपक्षी गठबंधन को मंदिर निर्माण से नफरत है। विपक्षियों ने प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण को ठुकराया,जो नेता प्राण प्रतिष्ठा में गए, उन्हें पार्टी से निकाल दिया. कांग्रेस को विरासत की कोई परवाह नहीं है।

10 साल पहले तक किसान बेहाल थे
पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल पहले किसान बेहा थे, सपा, बसपा और कांग्रेस के 14 साल में जितने रुपये गन्ना किसानों को मिले थे, उससे ज्यादा रुपये योगी जी की सरकार सात साल में गन्ना किसानों को दे चुकी है। देश में इथेनॉल ब्लेंडिंग को लेकर जो बड़ा अभियान चल रहा है, उससे भी पीलीभीत के किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है। भाजपा सरकार ने गन्ना किसानों की परेशानी को कम करने के लिए पूरी ताकत से काम किया है। कई चीनी मिलें खुलीं है, कई का विस्तार हुआ है और ये काम लगातार किया जा रहा है।

तुष्टिकरण के दल-दल में डूब गई है कांग्रेस
पीएम मोदी ने कहा कि सपा जिस काग्रेस के साथ खड़ी है उस काग्रेस ने 1984 में सिख भाइयों के साथ क्या किया कोई भूल नहीं सकता। ये भाजपा है, जो सिखों के साथ पूरी शक्ति से खड़ी है, उनकी भावनाओं को समझते हुए काम करती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें गर्व होता है जब करतारपुर साहिब जाकर मत्था लोग ठेकते हैं। इंडिया गठबंधन को देश के विभूतियों का अपमान करने में कोई संकोच महसूस नहीं होता है। तुष्टिकरण के दल दल में कांग्रेस इतना डूब गई है उससे कभी बाहर नहीं निकाल सकती है।

वहीं, कांग्रेस के घोषणा पत्र पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का घोसणा पत्र मुस्लिम लीग का घोसणा पत्र लगता है। बता दें कि पीएम मोदी पीलीभीत से बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद को समर्थन करने पहुंचे थे। बीजेपी से इस बार पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट काटकर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट दिया था।

PM मोदी के नेतृत्व में भारत को नई पहचान मिली- CM योगी
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विकसित भारत की यात्रा को संकल्प को साकार करने के लिए यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को नई पहचान मिली। कोई सोचता था कि अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण हो पाएगा पर ये संभव हुआ। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज आप बदलते हुए भारत को देख रहे हैं।