बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ डेस्क । असेड़ गांव के बैसाखी मेले में मंगलवार को आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। बधाण, श्रीगुरु तथा कडा़कोट पट्टी के लोग बडी संख्या में महामृत्युंजय महादेव के दर्शनों के लिए मेले में पहुंचे। महादेव के असेड़ गांव स्थित पटागण चौक में सुबह से ही श्रद्धालुओं का जुटना शुरू हो गया था। जैसे जैसे दिन चढता गया मेले में श्रद्धालुओं की आमद बढती गई।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने पटागण चौक में भूमियाल-लाटू देवताओं के निशाणों के साथ विराजमान महादेव की डोली की पूजा अर्चना कर खुशहाली की मनौतियां मांगी और प्रसाद के रूप में जौ की हरियाली ग्रहण की। दोपहर बाद महादेव की डोली ने लाटू व भूमियाल देवता की निशाण के साथ ढोल-दमांऊ की तालों पर पटागण चौक में नृत्य करते हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर देव डोलियों व निशाणों के साथ मेले में आए श्रद्धालुओं ने भी देवनृत्य का आनंद लिया। आस्था और परंपरा से जुडा़ असेड़ गांव का बैसाखी मेला पिंडरघाटी का सुप्रसिद्ध मेला है। पहले इस मेले में नंदानगर(घाट)क्षेत्र के लोगों की भागीदारी भी होती थी। तब इस मेले की रौनक देखने लायक होती थी।
मेले के दौरान परंपरागत परिधानों में सजधजे युवाओं और महिलाओं ने “तुम्हारी जात्रा भोले महादेवा” और “रेमासी का फूला कै मैना फूलैला ” झुमेला गाकर मेलार्थियों को आनंदित किया। बुधवार को कौब,हंसकोटी तथा थराली के मलियाल थौक में बैसाखी मेलों का आयोजन होगा।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक