बीएसएनके न्यूज संवाददाता / कोटद्वार डेस्क। नगर निगम क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर नागरिक मंच के एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त केएस नेगी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि शहर में लंबे समय से पार्किंग की समस्या बनी हुई है लेकिन उसका अब तक निस्तारण नहीं हो पाया है।
पार्किंग की समस्या को समाधान के लिए देवी रोड एवं पदमपुर सिम्भलचौड़ मार्ग पर पनियाली गदेरे में बने पुलों के दक्षिण में पिलर बनाकर एवं छत डालकर पार्किंग का निर्माण किया जाए। निषेध होने के बावजूद नगर क्षेत्र में धड़ल्ले से पॉलीथीन का प्रयोग हो रहा है। इस पर कार्रवाई अमल में लाई जाए। न्यायालय के आदेश पर राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाये गए अतिक्रमण वाले स्थानों का सुधारीकरण न होने के कारण अतिक्रमण हटाये जाने का जनता को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई की जाए।
शहर में जगह जगह सड़कों पर गाड़ियों की मरम्मत एवं ग्रिल व फर्नीचर आदि निर्माण का काम चल रहा है जिस कारण सड़कें संकरी होती जा रही हैं उन पर रोक लगाए जाने की जरूरत है। मोटरनगर बस अड्डे का कार्य वर्षों से अधर में लटका हुआ है उसका निर्माण शुरू करवाने के लिए कार्रवाई की जाए। सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु ट्रैफिक बाधित करने के साथ ही किसानों की फसलों को जमकर नुकसान पहुंचा रहे हैं।
इस समस्या का शीघ्र निस्तारण किया जाए। ट्रंचिंग ग्राउंउ के लिए नई जगह आवंटित किए जाने के बावजूद उसकी चाहरदीवारी नहीं की गई है एवं कचरा निस्तारण के लिए वहां कोई मशीन नहीं लग पाई है। इसको लेकर शीघ्र कार्रवाई की जाए। प्रतिनिधि मंडल में मंच के अध्यक्ष सीपी नैथानी, दिनेश जोशी, अतुल भट्ट, हर्षवर्धन ध्यानी, गोविंद डंडरियाल, प्रवेश चंद्र नवानी, महावीर सिंह रावत आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट- वीरेंद्र रावत