बीएसएनके न्यूज डेस्क/ राजनीतिक :- कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड का डीएम और एसपी ने लिया जायजा विकसित भारत संकल्प यात्रा में होंगे शामिल, कलक्ट्रेट में योजनाओं की समीक्षा करेंगे
फोटो है
संवाद न्यूज एजेंसी
संतकबीरनगर। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को जिले में आएंगे। इस दौरान वह मेंहदावल के करमैनी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। उसके बाद वह जिला मुख्यालय के कलक्ट्रेट में विभिन्न विभागों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। डिप्टी सीएम के आगमन पर करमैनी में पूरी रात तैयारी चलती रही। गांव में हेलीपैड बनाया गया। डीएम और एसपी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
मेंहदावल प्रतिनिधि के अनुसार, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करमैनी गांव में आएंगे। यहां पर विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। इसके साथ ही विभागों के जरिए लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। इसको देखते हुए करमैनी गांव में खेल मैदान के बगल में सभा स्थल की साफ-सफाई कराई गई।
इसके साथ ही गांव के बाहर बीएम सिटी मार्ग से पश्चिम तरफ हेलीपैड बनाया गया है। उसकी जिम्मेदारी प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग की थी। देर शाम तक अधिकारी और कर्मचारी हेलीपैड के निर्माण में जुटे हुए रहे।
डीएम महेंद्र सिंह तंवर और एसपी सत्यजीत गुप्त ने कार्यक्रम स्थल तथा हेलीपैड निर्माण का निरीक्षण किया। कार्यक्रम स्थल से लेकर मुख्य मार्ग के अगल-बगल झाड़-झंखाड़ की सफाई व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था के आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक उपमुख्यमंत्री को लाने की व्यवस्था की रिहर्सल भी देखी।