बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ डेस्क । सोमवार को जीआईसी नारायणबगड़ के सभागार में निपुण भारत मिशन के तहत प्रखंड के प्राथमिक विद्यालयों का दो दिवसीय एफएलएन फोलो अप प्रशिक्षण का नोडल अधिकारी डॉ गंगा सिंह नेगी एवं प्रभारी ब्लाक समन्वयक दर्शन गिरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
प्रशिक्षण में संदर्भ दाता बीरेंद्र सेठवाल एवं अजय मेहरा द्वारा निपुण केंद्रों में पूर्व में संचालित अनुभवात्मक प्रशिक्षण पर गहनता से चर्चा की गई एवं नयीं शिक्षा नीति 2020 के मुख्य घटक बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को बताते हुए छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला गया।
प्रशिक्षण के प्रथम दिन मौखिक भाषा विकास,ध्वनि जागरूकता के संबंध में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आपस में चर्चा-परिचर्चा की।प्रशिक्षण में प्रखंड के प्राथमिक विद्यालयों के 70 शिक्षक और शिक्षिकाओं ने दो पालियों में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस अवसर पर यमुना प्रसाद गौड़,पवन जोशी,सीमा तोपवाल,अर्चना बेनीवाल, आलोक रंजन,दीपा बिष्ट आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक
