Home अल्मोड़ा मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के एक वर्ष बाद भी दुगौड़कोट ग्रामवासी कर...

मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के एक वर्ष बाद भी दुगौड़कोट ग्रामवासी कर रहे है सड़क का इंतजार

बीएसएनके न्यूज डेक / अल्मोड़ा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक वर्ष पूर्व घोषणा की थी कि जनपद अल्मोड़ा के विधान सभा क्षेत्र सोमेश्वर में महतगांव कालका मंदिर पाटेछीना गुजर आगणी दुगौड़कोट गांव के लिए मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य किया जाये।

किन्तु यह मोटर मार्ग आज भी धरातल पर नहीं उतर पाया है। दुगौड़ कोट के लोग आज भी मोटर मार्ग का इंतेजार कर रहे हैं। यहां के लोग आज भी सामान के लिए कोसों दूर पैदल चलने के लिए बेबस हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह द्वारा घोषणा संख्या 214/2021 के अन्तर्गत जनपद अल्मोड़ा के विघान सभा क्षेत्र सोमेश्वर में महतगांव कालका मंदिर पाटेछीना गुजर आगणी दुगौड़कोट मोटर मार्ग का नव निमार्ण कार्य जिसकी स्वीकृत लम्बाई 31.92 किलोमीटर है।

दुगौड़ कोट निवासी मोहन राम ने बताया कि ग्राम सभा दुगौड़ कोट मल्ली दुगोडा कोट शिल्पकार समाज आज भी मोटर मार्ग से वंचित है। जिसके चलते हमारे बीमार आदमी और गर्भवती महिलाओं को रोड़ तक ले जाने में बडी दिक्कतो का सामान करना पडता है। उन्होंने समस्त ग्रामवासियों की ओर से सरकार व विभाग के अधिकारियों से अग्राह किया है कि वे इस मोटर मार्ग को बनाने का जल्दी से जल्दी सज्ञान लें।