Home उत्तराखण्ड उत्तरांचल स्टेट प्राथमिक टीचर एशोसिएशन के ब्लॉक इकाई नारायणबगड़ के चुनाव हुए...

उत्तरांचल स्टेट प्राथमिक टीचर एशोसिएशन के ब्लॉक इकाई नारायणबगड़ के चुनाव हुए सम्पन्न 

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क। उत्तरांचल स्टेट प्राथमिक टीचर एशोसिएशन का ब्लॉक अधिवेशन जीआईसी नारायणबगड़ के सभागार में सोमवार को दो सत्रों में आयोजित किया गया।

अधिवेशन के प्रथम सत्र में शैक्षिक उनन्यन गोष्ठी तथा द्धितीय सत्र में एशोसिएशन की ब्लॉक इकाई के गठन हेतु चुनाव सम्पन्न कराए गए। जिसमें परमानंद सती अध्यक्ष तथा यमुना प्रसाद गौड़ मंत्री चुने गए।

अधिवेशन के पहले सत्र में आयोजित शैक्षिक उन्यन्न गोष्ठी में शिक्षक वक्ताओं ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए कई सुझाव दिए।कहा गया कि नवाचारी शिक्षा के जरिए इसमें सुधार लाना होगा।

तभी विद्यालयों में घटती छात्र संख्या पर अंकुश लगाया जा सकता है। अधिवेशन में प्रांतीय कार्यसमिति के सदस्य दिगंबर नेगी,जिला मंत्री मुकेश नेगी तथा जिला कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह चौहान समेत अन्य शिक्षक प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

अधिवेशन के दूसरे सत्र में हुए ब्लॉक इकाई के निर्वाचन में अध्यक्ष पद पर परमानंद सती तथा मंत्री पद पर यमुना प्रसाद गौड़ निर्वाचित घोषित किए गए।

इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों में प्रेमसिंह दानू कोषाध्यक्ष,हरीश कण्डवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष,प्रकाश शाह संयुक्त मंत्री,बीरेंद्र नेगी,रोशनी नेगी उपमंत्री,मोहन प्रसाद,नरेंद्र सिंह भंडारी,अजय मेहरा,सुभाष वर्मा तथा मुन्नी गुसाईं संगठन मंत्री,पुनीत सती, बीरेंद्र शाह,हरेंद्र सिंह,नीलम रावत प्रचार मंत्री तथा निर्मला नेगी को लेखाकार व ममता मिश्रा को संरक्षक चुना गया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक