Home राष्ट्रीय फग्गन कुलस्ते ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को बताया देश की जरूरत,

फग्गन कुलस्ते ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को बताया देश की जरूरत,

0

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जन आशीर्वाद यात्रा के बाद मध्यप्रदेश के कटनी जिले में पहुंचे। उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए अधीर रंजन चौधरी के कमेटी के इस्तीफे पर कहा, वो अधिकृत अपोजिशन लीडर नहीं हैं।

मध्यप्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही राज्य और केंद्र के नेताओं का आना-जाना शुरू हो जाता है और जन आशीर्वाद यात्रा के बाद फग्गन सिंह कुलस्ते कटनी पहुंचे और भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। साथ ही वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बयान दिया और अधीर रंजन चौधरी के कमेटी में शामिल न होने को लेकर भी आड़े हाथों लिया।

फग्गन सिंह कुलस्ते ने बोला कि एक कमेटी घोषित कर दी गई है, पूर्व राष्ट्रपति जी इसके संयोजक हैं। आज सबको इसकी आवश्यकता और जरूरत भी है कि पूरे देश भर के सभी राज्यों से बातचीत करेंगे। सभी से बात करने के बाद एक मत होने के बाद अंतिम निर्णय किया जाएगा। सभी का सामान्य सहमति बने