बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ डेस्क । नारायणबगड़,चमोली राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेथरा में अपनी करीब बारह वर्षों के उत्कृष्ट शैक्षणिक सेवाएं देने के बाद आज सहायक अध्यापक दिग्पाल सिंह गुसाईं का राजकीय प्राथमिक विद्यालय डडुवागाड़ स्थानांतरण होने पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेथरा के प्रबंधन समिति एवं ग्राम प्रधान दीपेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में ग्रामीणों,अभिभावकों,शिक्षक शिक्षिकाओं ने बिदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी।
शिक्षक दिगपाल सिंह गुसाईं ने बताया कि जबसे उनकी नियुक्ति राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेथरा में हुई तबसे विद्यालय प्रबंधन,स्टाफ छात्र छात्राओं और अभिभावकों का हमेशा बहुत प्यार व सहयोग मिला जिससे वे अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी से निभा पाए । उन्होंने कहा कि मैं यहां बिताए शैक्षणिक अवसर को आगे भी इसी प्रकार से नैतिकता और जिम्मेदारी से करता रहूं। सम्मान एवं विदाई समारोह में शामिल ग्रामवासियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ,शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।
ग्राम प्रधान दीपेन्द्र सिंह नेगी ने शिक्षक दिगपाल सिंह गुसाईं के कार्यकाल को उत्कृष्ट बताते हुए कहा कि निश्चित रूप से उनका छात्र छात्राओं के सर्वांगीण उन्नति तथा हमारे विद्यालय के लिए अनुकरणीय योगदान रहा है उन्होंने कहा कि वे भविष्य में जहां भी शिक्षा के क्षेत्र में रहें वहां भी इसी प्रकार से कार्य करें और इसी तरह लोगों की प्रशंसा प्राप्त करते रहें। इस अवसर पर प्रदीप सिंह नेगी, महिला मंगल दल अध्यक्ष नीलम देवी,मंगषीरी देवी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक