बीएसएनके न्यूज डेस्क/अंतरराष्ट्रीय :- मालदीव की मंत्री मरियम शिउना द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पर मालद्वीप के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने भी आपत्ति जताते हुए बताया कि भारत हमेशा से मालदीव का अच्छा दोस्त रहा है।
मालदीव की मंत्री मरियम शिउना द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पर मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर ने नाराजगी जताई है। उन्होंने इस तरह की टिप्पणी को अस्वीकार्य बताया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए अपने पोस्ट में कहा, ‘विदेशी नेताओं और पड़ोसी राष्ट्रों के नेताओं के खिलाफ इस तरह की टिप्पणियां अस्वीकार्य है। यह मालदीव सरकार की आधिकारिक स्थिति को नहीं दर्शाता है। हम अपने सभी साझेदारों और पड़ोसी राष्ट्रों के साथ सकारात्मक बातचीत को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मालदीव की उप-मंत्री के साथ-साथ कैबिनेट के कई सदस्यों ने हंगामा किया थ। बता दें कि दो जनवरी को पीएम मोदी ने केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप का दौरा किया था और इस दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। उन्हंने स्नॉर्कलिंग पर हाथ आजमाने के अपने अनुभव को भी उल्लेख किया था।
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति ने की निंदा
पीएम मोदी के इस पोस्ट पर लक्षदीप की मंत्री मरियम शिउमा ने भारत के प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी के साथ उनका मजाक उड़ाया था। उनकी पोस्ट में पीएम मोदी की लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें भी थी। इस टिप्पणी पर मालद्वीप के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने भी आपत्ति जताते हुए बताया कि भारत हमेशा से मालदीव का अच्छा दोस्त रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘मैं सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के लिए किए गए आपत्तिजनक टिप्पणियों की निंदा करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी टिप्पणियां दोनों देशों के बीच सदियों पुरानी संबंधों पर नकारात्मक प्रभाव डालती है।’
मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहीद ने भी इस तरह की टिप्पणी को निंदनीय बताया है। उन्होंने मालदीव सरकार को इस मामले के लिए फटकार लगाते हुए इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान करने की मांग की है।
Like this:
Like Loading...