Home उत्तराखण्ड रा0इ0कॉ मालदेवता, देहरादून की राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति का गठन

रा0इ0कॉ मालदेवता, देहरादून की राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति का गठन

Formation of National Service Scheme Advisory Committee of government inter college Maldevta Dehradun

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क । राष्ट्रीय सेवा योजना के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के अन्तर्गत रा0इ0कॉ0 मालदेवता, देहरादून की राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति का मंगलवार को गठन किया गया है।

सलाहकार समिति के अध्यक्ष पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्योति सिंह कठैत, सचिव कार्यक्रम अधिकारी संजीव सैनी एवं सदस्यगण में पत्रकार एवं समाज सेवी पंकज भार्गव, एमएस सजवाण, बीेके मिश्रा, राजेन्द्र सिंह रावत, सरोजनी जवाड़ी, जयदीप को चयन उपरांत दायित्व सौैंपे गए हैं। सभी पदाधिकारियों ने शपथ ली कि वे अपने-अपने दायित्वों का पालन करेंगे।

समिति ने सर्वसम्मति से पौधरोपण कार्यक्रम की निरंतरता को कायम रखने, नशा मुक्ति, स्वच्छता जागरूकता, छात्र-छात्राओं के पठन पाठन की सतत प्रक्रिया एवं साक्षरता जैसे विषयों पर कार्य करने का निर्णय लिया है।