Home उत्तराखण्ड  उत्तराखंड कुट्यूर वीक का चौथा सीजन आयोजित,देशभर से आये डिजाइनरों ने किया...

 उत्तराखंड कुट्यूर वीक का चौथा सीजन आयोजित,देशभर से आये डिजाइनरों ने किया अपने संग्रह का प्रदर्शन

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / देहरादून डेस्क। उत्तराखंड कुट्यूर वीक का चौथा संस्करण आज अशोका स्पा एंड रिसॉर्ट्स, देहरादून में आयोजित किया गया। देवभूमि ग्रुप यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित और हिमालयन बज़ द्वारा प्रस्तुत इस शो में दिल्ली, बॉम्बे और गुड़गांव सहित पूरे भारत के कुछ शीर्ष डिजाइनर लेबल देखने को मिले।

कार्यक्रम के दौरान डीबीआईटी फैशन डिजाइनिंग विभाग, रिशु शर्मा, श्रेयांश जायसवाल, मोनिका वन्नियार, निर्वाहन सैनी, स्नेहा गुप्ता, प्रियंका अरोड़ा, रोहिता चंद, हर्षित नेगी, वंदना मौर्या, अनुश्री लिंगवाल, मनु आहूजा, मधुलिका बाइ नेहा और एमएवी – यंगेस्ट मेन्स वियर ब्रांड सहित शीर्ष डिजाइनर ने शो के दौरान अपने डिजाइनों का प्रदर्शन किया।

उत्तराखंड कुट्यूर वीक के बारे में बोलते हुए, शो के आयोजक गौरवेश ने कहा, “उत्तराखंड कुट्यूर वीक के चौथे संस्करण में प्रसिद्ध डिजाइनरों द्वारा एक सुंदर हथकरघा और वस्त्र संग्रह देखा गया।.

हमने उत्तराखंड में डिजाइन उद्योग को अग्रणी बनाने और वैश्विक पदचिह्न छोड़ने के लिए अथक प्रयास किया है। हम हिमालयन बज़ में आने वाले मॉडलों और कलाकारों को एक मंच प्रदान करते हैं और उन्हें उद्योग में विकसित होते देख बेहद खुश हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित संग्रहों की सभी ने सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here