बीएसएनके न्यूज डेस्क/ मनोरंजन :- अभिनेत्री गौहर खान इन दिनों पति जैद दरबार और बेटे संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। दरअसल, गौहर खान ने बीते महीने ही अपनी पहली संतान के रूप में बेटे का स्वागत किया है। अभिनेत्री आए दिन बेटे और अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। वहीं, अब गौहर खान ने अपनी पहली फिल्म ‘रॉकेट सिंह ‘ और अभिनेता रणबीर कपूर के बारें में बात की, जिससे एक बार फिर अभिनेत्री सुर्खियों में आ गई हैं।
मीडिया को दिए इंटरव्यू में गौहर खान ने कहा, ‘अगर रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकेट सिंह’ आज सिनेमाघरों में रिलीज होती तो वह अगली सुपरस्टार कैसे होतीं’! वहीं, अभिनेत्री ने रणबीर कपूर को लेकर कहा कि एक अभिनेता के रूप में उन्हें अभी भी उनका हक नहीं मिला है।
अभिनेत्री ने फिल्म को लेकर बात करते हुए कहा, ‘अगर ‘रॉकेट सिंह’ को आज रिलीज किया जाता, तो मुझे लगता है कि जिस तरह की फिल्म थी, जिस तरह का लेखन था, और जिस तरह के कलाकार थे, उसे देखते हुए यह सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होती। यह फिल्म अपने समय से काफी पहले आई थी और उस समय इंडस्ट्री ऐसी फिल्म के लिए तैयार नहीं थी।
अभिनेत्री ने बातचीत को बढ़ाते हुए कहा कि ‘रॉकेट सिंह’ एक साधारण, लेकिन मजबूत फिल्म थी, उसे संभवतः उस वर्ष सभी पुरस्कार जीतने चाहिए थे। हालांकि, मुझे सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए नामांकन मिला, और एक पुरस्कार भी मिला। अभिनेत्री ने कहा, ‘अगर यह आज रिलीज होती, तो शायद मैं अगली सुपरस्टार होती, लेकिन मैं यह भी मानती हूं कि सबकुछ अच्छे के लिए होता है।’
गौहर खान ने अपने ‘रॉकेट सिंह’ के सह-कलाकार रणबीर कपूर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह उनके लिए खुश हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं उनसे प्यार करती हूं। मुझे लगता है कि ‘बर्फी’ उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है। मैं वास्तव में उनके लिए खुश हूं क्योंकि आखिरकार उन्हें वह सफलता मिल रही है, जिसके वे हकदार हैं, न केवल एक अभिनेता के रूप में बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी। मैं सचमुच मानती हूं कि वह एक शानदार अभिनेता हैं।’ बता दें कि शिमित अमीन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रॉकेट सिंह’ 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से गौहर खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।