गोरखपुर जिले में उरुवा इलाके के बथुआ मोड़ पर सोमवार को कॉलेज से लौट रही छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट भी की। परिजनों के साथ थाने पहुंची युवती ने आरोपी प्रदुम्न यादव पर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, युवती इलाके के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ती है। उसका कहना है कि आरोपी आए दिन उसे परेशान करता है। रास्ता में फब्तियां कसता है, लेकिन इस पर वह बहुत ध्यान नहीं देती थी। सोमवार को आरोपी ने छात्रा को बथुआ मोड़ के पास रोक लिया। इसके बाद पहले फब्तियां कसा और फिर अश्लील टिप्पणी करने लगा।
छात्रा ने विरोध किया तो उसने हाथ पकड़ लिया और फिर कई थप्पड़ मार दिए। छात्रा के शोर मचाने पर धमकाते हुए फरार हो गया। घर पहुंची छात्रा ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
युवती ने यह भी बताया कि वह कई महीनों से उसे परेशान कर रहा है। आरोपी भी उरुवा इलाके का ही रहने वाला है। इस संबंध में थानाध्यक्ष जटाशंकर सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।