बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क । उत्तराखंड के पत्रकारों की प्रतिनिधि संस्था ” देवभूमि पत्रकार यूनियन”, (पंजी.) के प्रदेश मुख्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल द्वारा रिबन काट कर किया गया।
तत्पश्चात कार्यालय में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यूनियन की जिला देहरादून इकाई का पुनर्गठन करते हुए सर्वसम्मति से जनतंत्र टी.वी. के ब्यूरो हेड हरीश खनेड़ा को जिलाध्यक्ष, साप्ताहिक प्रभात चिंगारी के संपादक नवीन चंद्र जोशी को जिला महामंत्री एवं सांध्य दैनिक “देवपथ” के ब्यूरो रजत शर्मा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। तीनों को परस्पर सहमति से एक सप्ताह के भीतर शेष कार्यकारिणी के गठन का अधिकार दिया गया।
बैठक में आगामी 30 मई को पत्रकारिता दिवस एवं अभिनंदन समारोह मनाने की रूपरेखा भी तय की गई। यूनियन द्वारा अंतिम मतदाता सूची की प्रदेश महासचिव द्वारा सदन में प्रस्तुत की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से अगले माह 23 जून को आम सभा बुलाने एवं द्विवार्षिक चुनाव संपन्न कराने पर भी निर्णय लिया गया। महामंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि यूनियन के एक सदस्य संजय भट्ट की मृत्यु पर उनकी पत्नी रूपसी बडोला को यूनियन द्वारा पच्चीस हजार की आर्थिक मदद दी गई एवं पत्रकार कल्याण कोष से पांच लाख रुपए की सहायता राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई।
बैठक में तेजराम सेमवाल, पंडित सुभाष चंद्र जोशी, विजय जायसवाल, डॉ.वी.डी.शर्मा, दीपक धीमान, शशिकांत मिश्रा, गोपाल सिंघल, राजेश भटनागर, सूर्य प्रकाश शर्मा, ऋतुराज गेरोला, मनमोहन बधानी, संदीप राणा, जी.एस.बब्बर, रजत शर्मा, नवीन जोशी, हरीश खनेडा, बॉबी गुप्ता, रोहित कुमार आदि उपस्थित थे।