बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ डेस्क। हेल्पेज इंडिया द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाइयां वितरित की गई।
शनिवार को हेल्पेज इंडिया ने प्रखंड के दूरस्थ सणकोट गांव में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी वृद्धजनों और ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गई साथ ही 40 बुजुर्गों को सहायक उपकरण(छड़ी) भी वितरित किए गए। जिससे उन्हें चलने-फिरने में आसानी हो सके।इस दौरान कई लोगों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड भी बनाये गए । जिससे सणकोट गांव के ग्रामीण एवं बुजुर्ग काफी प्रसन्न हुए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अंशी देवी, हेल्पेज इंडिया के समाज सुरक्षा अधिकारी मदन मोहन सिंह वाणी,डॉ भगत,नरेंद्र,गोविंद, कलस्टर कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र सिंह और गजेंद्र सिंह परिहार मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक