Home उत्तराखण्ड विरासत महोत्सव 2024- नन्हे हाथों की मासूम कलाकारी में दिखाई दी खूबसूरत...

विरासत महोत्सव 2024- नन्हे हाथों की मासूम कलाकारी में दिखाई दी खूबसूरत दुनिया की तस्वीर

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क । विरासत महोत्सव में आज शुक्रवार को स्कूली छात्र-छात्राओं ने कला प्रदर्शनी के माध्यम से अपने-अपने हुनर का अपने-अपने मासूम हाथों से शानदार एवं बेहतरीन प्रदर्शन करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया ।

खास बात यह रही कि स्कूली बच्चों द्वारा प्रदर्शित की गई ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने जिस प्रकार से अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया, उसमें दुनिया भर की खूबसूरत तस्वीरों को कागजों पर उकेरा गया I

विरासत महोत्सव के आज दसवें दिन सुबह की शुरुआत इन्हीं स्कूली बच्चों की कला प्रतियोगिता के साथ हुई, जिसमें भिन्न-भिन्न स्कूलों के 200 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया I प्रतियोगिता में हिस्सेदार बनने वाले स्कूलों के नाम क्रमशः दून इंटरनेशनल स्कूल, दून सरला एकेडमी, द दून गर्ल्स स्कूल, सेंट कबीर एकेडमी, केंद्रीय विद्यालय हाथी बड़कला, आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेनटाउन, गुरु नानक एकेडमी,श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बालावाला, हिल फाउंडेशन स्कूल, द टोंस ब्रिज स्कूल, सेंट जटस स्कूल, पाइन हॉल स्कूल आदि शामिल रहे I बच्चों ने अपने नन्हे नन्हे हाथों से कागज के पन्नों पर घर बनाए गांव में खुशहाल जिंदगी के खूबसूरत मकान बने विरासत का महल बनाया बिटिया की तस्वीर बनाई I

‘विरासत’ में आज की दोपहर रही ‘अद्भुत दोपहर’

विरासत महोत्सव में आज की दोपहर बहुत ही रोचक, आकर्षक एवं मानसिक कसरत वाली दोपहर के रूप में दर्ज होने के साथ अनोखे अंदाज वाली भी साबित हुई है I क्योंकि ‘खजाने की खोज’ के लिए भिन्न-भिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं की मानसिक अथवा दिमागी कसरत प्रत्यक्ष रूप से देखी और परखी गई I विरासत के हिस्से के रूप में आयोजित एक रोमांचक खजाने की खोज में सभी छात्र उत्सुकता भरे जोश को लेकर शामिल हुए।

इस खोज में छह छिपे हुए चिट शामिल थे, जिनमें से प्रत्येक को विभिन्न स्टालों में रखा गया था, जिससे प्रतिभागियों के लिए उत्साह के साथ-साथ चुनौती भी बढ़ गई थी। दून इंटरनेशनल स्कूल और श्री गुरु राम राय (एसजीआरआर) स्कूल, बालावाला दोनों के छात्रों ने इस गतिविधि में भाग लिया और शानदार टीमवर्क और उत्साह दिखाया।

दून इंटरनेशनल स्कूल, सिटी कैंपस की टीम विजयी हुई, जिसने सभी छिपे हुए सुरागों को सफलतापूर्वक खोज निकाला और सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी जीत का जश्न खुशी के साथ मनाया I