बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली। पिंडर घाटी का ऐतिहासिक श्रावणी पर्यावरण पर्यटन एवं सांस्कृतिक मेला का आज पूर्व की भांति इस वर्ष भी वृहद वृक्षारोपण और उनके संरक्षण का संकल्प के साथ विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हो गया है।
रविवार को नारायणबगड़ प्रखंड के असेड सिमली के जखोलीसैण में लगभग 28 वर्ष पुराना एवं ऐतिहासिक श्रावणी पर्यावरण पर्यटन एवं सांस्कृतिक मेला के शुभारंभ पर क्षेत्र वासियों ने वन सरपंच संघ अध्यक्ष एवं मेला समिति के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह बुटोला के नेतृत्व में वन महकमे के विभिन्न प्रभागों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया और सदेव की तरह रोपे गए पौधों के संरक्षण का संकल्प लेते हुए स्वयं की जिम्मेदारी ली।
अट्ठाईस वर्षों पूर्व इस क्षेत्र के मनीषियों द्वारा पर्यावरण के लिए किए गए अतुलनीय योगदान को जिंदा रखने के लिए आज भी यहां लोग वृक्षारोपण कार्य के लिए एक बड़े मेले का आयोजन करते हैं और वन,वन संपदा, पर्यावरण और इस सबके संरक्षण के लिए निरंतर कार्य करते चले आ रहे हैं।वन,और पर्यावरण को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए ही यहां प्रसिद्ध महामृत्युंजय महादेव के चरण स्थली जखोली सैण में हर वर्ष सावन माह में यह पर्यावरण पर्यटन एवं सांस्कृतिक मेला का आयोजन किया जाता है।
जिसके माध्यम से नयीं पीढ़ी को वृक्ष,वन और पर्यावरण आदि के महत्व से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाता है। तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में हर दिन संस्कृति विभाग एवं क्षेत्रीय रंगकर्मी अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से यही संदेश देते हैं जिसका इस क्षेत्र के लोगों ने जिम्मेदारी से हमेशा आत्मसात किया है।
आज दोपहर को मेला समिति के तत्वावधान में अलकनंदा भूमि संरक्षण गोपेश्वर,असेड सिमली रेंज नारायणबगड़, बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर, पश्चिमी पिंडर रेंज के कर्मियों ने सिमली, जखोली सैण क्षेत्र में महिला पुरूषों के साथ मिलकर सामुहिक वृक्षारोपण किया जिनके संरक्षण की सबने सौगंध लेकर जिम्मेदारी ली। इस क्षेत्र के लोगों की वृक्ष,वन और पर्यावरण के प्रति अटूट लगाव एवं रखरखाव के लिए भूरी भूरी प्रसंशा हर तरफ की गई। मेला समिति के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह बुटोला ने तीन दिवसीय इस मेले में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।
इस अवसर पर पश्चिमी पिंडर रेंज बद्रीनाथ वन प्रभाग के वन दरोगा बलवीर सोनी,वन आरक्षी तुलाराम सती,असेड सिमली रेंज के डिप्टी रेंजर धीरज गुसाईं, दीपक सती, मेला समिति के प्रामर्शदाता व समाजसेवी चंद्रसिंह नेगी,मेला समिति सचिव जयपाल सिंह बुटोला,बिक्रम सिंह मेडू, सांस्कृतिक सचिव देवेंद्र बुटोला, महिपाल सिंह,अशोक सिंह, ग्राम प्रधान महादेवी, स्वागत समिति अध्यक्ष भगतसिंह बुटोला आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय सम्पादक