बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़, चमोली डेस्क। अटल उत्कृष्ट जीआईसी कोठली में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर चल रहा अभिभावकों और क्षेत्र के ग्रामीणों का धरना मंगलवार को 9 वें दिन भी जारी रहा।
वैसे मंगलवार से आंदोलित अभिभावकों व ग्रामीणों ने आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी थी लेकिन सोमवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में मुख्य शिक्षा अधिकारी से हुई वार्ता के बाद मिले आश्वासन पर ग्रामीणों ने आमरण अनशन का कार्यक्रम स्थगित करते हुए क्रमिक अनशन को जारी रखने का निर्णय लिया है।
पीटीए अध्यक्ष कल्पेश्वर रतूड़ी,ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह,प्रदीप नेगी,राजेश सौरियाल, खीम सिंह पंवार आदि ने बताया कि सीईओ से हुई वार्ता के दौरान बताया गया कि सोमवार को हुई अतिथि शिक्षकों की काउंसलिंग के बाद कोठली के विद्यालय में 3 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति क्रमशः गणित,भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान में की गई है जोकि सप्ताहांत तक अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। साथ ही कहा कि सीईओ से मिले इस आश्वासन के बाद उन्होंने आज मंगलवार को अभिभावकों के साथ बैठक की और आमरण अनशन के कार्यक्रम को स्थगित करते हुए क्रमिक अनशन को तब तक जारी रखने का प्रस्ताव पारित किया गया जब-तक कोई विभागीय अधिकारी मौके पर नहीं आता है और सीईओ द्वारा दिए आश्वासन पर शिक्षकों की तैनाती नहीं हो जाती है।
इस अवसर पर दीटा देवी,उर्मिला देवी,अनीता देवी, कमला देवी,धनुली देवी,सरोजनी देवी,शिवलाल,मोहन लाल,पवीत्रा देवी,पंकज सिंह,राकेश सिंह, ललित सिंह,दिवाकर डिमरी आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक