Home उत्तराखण्ड पंचायत नारायणबगड में बीडीसी की अहम बैठक,प्रस्तावों पर कार्यवाही ना होने पर...

पंचायत नारायणबगड में बीडीसी की अहम बैठक,प्रस्तावों पर कार्यवाही ना होने पर व्यप्त रहा आक्रोश

Important meeting of BDC in Panchayat Narayanbagad, there was anger over no action on the proposals.

बीएसएनके न्यूज / चमोली,उत्तराखंड। जनपद चमोली के विकास खंड पंचायत नारायणबगड में बीडीसी बैठक में हमेशा की तरह इस बार भी सड़क,सभी विद्यालयों में शिक्षकों की कमियों,सौर ऊर्जा, स्वास्थ्य,पेयजल के मुद्दे ही छाए रहे जबकि पूर्व की बीडीसी बैठकों के प्रस्तावों पर कोई कार्यवाही ना होने पर जन प्रतिनिधियों ने ध्वनिमत से आक्रोश जताया।

विकास खण्ड नारायणबगड सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी की अध्यक्षता में आरम्भ हुई। जिसमें खण्ड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल द्वारा पिछली प्रस्तावों पर चर्चा करते हुऐ उनकी प्रगति रिपोर्ट सदन के सम्मुख रखी गई ।

वही बैठक में सडको पर चर्चा करते हुऐ क्षेत्र पंचायत सदस्य पृथ्वी सिंह नेगी ,प्रधान सुदर्शन सिंह नेगी, मृत्युंजय परिहार ,भूपेन्द्र सिंह, ने नारायण बगड़ -परखल मोटर पुल के कई दिनों से क्षतिग्रस्त होने के बाद भी अभी तक पुल का मरोम्मत किए जाने की कार्यवाही नही हो पाई है जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना की आंशका जताई।

BDC in Panchayat Narayanbagad

वही नलगाँव -कफारती मोटर मार्ग के डामरीकरण पैठाणी में मोटर पुल निर्माण ,परखल -सिलोडी, भंगोटा-कुश,परखाल से जुनेर, परखाल -सडकोट मोटर मार्ग के जर्जर और बदहाल स्थिति का मुद्दा उठाया। वहीं पेयजल और सिचाई पर चर्चा करते हुऐ प्रधान नंदन रमोला,एडवोकेट पृथ्वी सिंह नेगी ,फते सिंह,महिपाल सिंह, लक्ष्मण कुमार ने जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों की गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए जांच की मांग की ।

जबकि सुरेन्द्र नेगी और अन्य सदस्यों ने नारायण बगड़ में पेयजल संकट,लघु सिंचाई विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त नहरों का सुधारीकरण न किया जाने और पशुपालन की निशुल्क वाहन 1962 का संचालन नारायणबगड़ में शुरू करने का मुद्दे को उठाया। वही प्रधान नरेन्द्र सिंह,महेश कुमार,लक्ष्मण कुमार,भूपेंद्र मेहरा ने नारायण बगड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उच्चीकरण करने सहित रिक्त स्थानों पर एएनएम की नियुक्तियां कराने का मुददा उठाया ।

जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य कन्हैया प्रसाद,प्रधान नरेन्द्र सिंह, लक्ष्मण कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश नैनवाल ने जनता इंटर कॉलेज नैणी बूगा के प्रांतीयकरण किए जाने,रा0 इ0 का0 कौब का भवन निर्माण कार्य 12 वर्षों बाद भी पूर्ण न होने से छात्र छात्राओं को हो रही समस्याओं का मामला प्रमुखता से उठाया। विकास खंड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की कमी, निशुल्क स्कूल ड्रेस की गुणवत्ता का मुददा उठाया ।

जबकि उरेडा विभाग पर चर्चा करते हुऐ प्रधान मोनू सती, क्षेत्र पंचायत सदस्य पृथ्वी सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा निम्न गुणवत्ता युक्त लाइटों को ग्राम पंचायतों में लगाया जा रहा है जिनमें से अधिकांश लाइटें कार्य नहीं कर रही हैं। वही खाद्यान, बाल विकास,उद्यान, समाज कल्याण,वन विभाग, मत्स्य पालन से संबंधित समस्याओं पर जन प्रतिनिधियों द्वारा अपनी शिकायतें दर्ज कराई गई।

इस मौके पर शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक राजेश नेगी ने बताया कि बुजुर्ग और विकलांग पेंशनरों हेतु गांव से ही लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की व्यवस्था मोबाइल ऐप के माध्यम से की गई है ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत,जेष्ठ उप प्रमुख कुशलानंद सती, कनिष्ठ उप प्रमुख देवेंद्र सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्या लक्ष्मी टम्टा, विधुत वितरण खण्ड के एसडीओ अतुल कुमार,एडीओ सुरेशचंद्र रमोला, बाल विकास सुपरवाइजर शकुंतला टम्टा, रेंजर अखिलेश भट्ट,मोहनप्साद सती आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक