Home उत्तराखण्ड प्रभारी प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौपा सामूहिक त्यागपत्र,...

प्रभारी प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौपा सामूहिक त्यागपत्र, सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन का फूंका बिगुल

Chief Minister Dhami serious about cleanliness and dengue-malaria during monsoon period

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली। प्रखंड के 28 विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापकों ने राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के निर्णय के बाद प्रभारी पदों से अपने दायित्व को छोड़ते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को अपना सामूहिक त्यागपत्र सौंपकर सरकार के खिलाफ अपने चरणबद्ध आंदोलन का एक और बिगुल फूंक दिया है।

संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश सिंह रावत,संरक्षक भरत प्रसाद गौड़ ब्लाक मंत्री भरतसिंह नेगी, बीरेंद्र सिंह नेगी आदि ने बताया कि राजकीय शिक्षक संघ की विभिन्न मांगों पर सरकार की ओर से कोई अमल नहीं किए जाने कारण संघ के चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर प्रखंड के सभी 28 प्रभारी प्रधानाचार्यो एवं प्रधानाध्यापकों ने अपने प्रभारी के दायित्व से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने बताया कि बीते 06 नवंबर को प्रांतीय कार्यकारिणी ने संघ से जुड़े किसी भी सदस्य द्वारा अध्यापन के अलावा अन्य कोई भी कार्य नहीं करने का फैसला लिया था और इसी निर्णय पर अमल करते हुए नारायणबगड़ ब्लॉक के 28 विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को सामूहिक त्यागपत्र सौंपकर अपना दायित्व छोड़ दिया है।

बताते चलें कि राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड पिछले समय से प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापकों के पदों पर शत-प्रतिशत पदोन्नति,एलटी से लैक्चर के पदों पर पदोन्नति,54 सौ ग्रेड पे धारक एलटी ग्रेड तथा प्रवक्ता को राजपत्रित घोषित करना, यात्रा अवकाश को बहाल करना,चयन वेतनमान एवं प्रोन्नत वेतनमान पर एक समान वेतन वृद्धि और पुरानी पेंशन बहाली आदि जैसे प्रमुख मांगों पर आंदोलनरत हैं।

जिसको संघ चरणबद्ध आंदोलन के लिए संघर्ष कर रहे हैं लेकिन उनका कहना है कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। इसलिए उनको बार बार आंदोलन और अब प्रभारी प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापकों के दायित्व से भी त्यागपत्र देने को विवश होना पड़ा है।

इस अवसर पर संघ के ब्लाक उपाध्यक्ष हरीश सती, उपाध्यक्ष महिला बीना गुसाईं, संयुक्त मंत्री अपर्णा सती, प्रदीप नेगी,नवल आर्य, बृजमोहन मैठाणी, कमलेश सती आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीया संपादक