Home उत्तराखण्ड खंड स्तरीय युवा महोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला मंगल दलों और...

खंड स्तरीय युवा महोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला मंगल दलों और युवक मंगल दलों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ डेस्क। खंड स्तरीय युवा महोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला मंगल दलों और युवक मंगल दलों ने एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी।

शुक्रवार को विकास भवन प्रांगण में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में आयोजित युवा महोत्सव में क्षेत्र से 12 युवक मंगल दल तथा महिला मंगल दलों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में शामिल डॉ अपर्णा सती, मिथिलेश सती,बीना गुसाईं के निर्णयानुसार सामुहिक लोकनृत्य में अपनी दमदार प्रस्तुति के साथ महिला मंगल दल चोपता ने बाजी मारते हुए पहला स्थान झटका जबकि विगत वर्ष प्रदेश स्तर पर पुरुस्कार प्राप्त करने वाली महिला मंगल दल तुनेडा को दूसरे स्थान पर संतुष्ट होना पडा़। ममंद हरमनी मल्ली तीसरे स्थान पर रहीं। समूह लोकगीत में ममंद तुनेडा को पहला स्थान,चोपता को दूसरा तथा डुंगरी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

ममंद एकल लोकगीत में डुंगरी प्रथम तथा गडकोट द्वितीय स्थान पर रहा । लोकगीतों की विधा में युवक मंगल दल चोपता प्रथम स्थान पर रहा। जबकि एकल में युवक मंगल दल केवर पहले स्थान पर रहा।सभी विजेताओं को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक भूपालराम टम्टा,ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत,प्रभारी खंड विकास अधिकारी बीरेंद्र सिंह असवाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुशील कुमार,धर्मसिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह,मोनू सती,गिरीश कंडवाल,पूर्व जेष्ठ उप प्रमुख गंभीर सिंह,गुड्डी देवी, लक्ष्मी टम्टा,मोहनसिंह,प्रवींद्र सिंह,मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संचालन करने में पूर्व कनिष्ठ उप प्रमुख दलवीर सिंह रावत एवं ब्लाक कमांडर रामानंद भट्ट ने विशेष सहयोग किया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक