Home Loksabha Election 2024 आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पैरामिलिट्री व पीएसी के जवानों को दिया...

आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पैरामिलिट्री व पीएसी के जवानों को दिया गया स्ट्रांग रुम में ईवीएम सुरक्षा संबधी प्रशिक्षण

In view of the upcoming Lok Sabha elections, EVM security related training was given to paramilitary and PAC personnel in the strong room.

बीएसएनके न्यूज / चमोली डेस्क। लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर आज पुलिस मैदान गोपेश्वर में पैरामिलट्री व पीएसी के जवानो को स्ट्रांग रुम में ईवीएम सुरक्षा संबधी प्रशिक्षण दिया गया।

पुलिस उपाधीक्षक चमोली/नोडल अधिकारी अमित कुमार सैनी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, जिसको व्यवस्थित, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्वक संपादित करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी जवानों से कहा कि वे अपने दायित्वों को भलीभांति समझ लें तथा किसी प्रकार की शंका होने पर अपनी शंकाओं का समाधान कर लें। कहा कि निर्वाचन में किसी भी प्रकार की गलती या लापरवाही होने पर जबाबदेही तय की जाएगी। इसलिए प्रशिक्षण को पूरी गम्भीरता से लें।

इस दौरान नोडल अधिकारी सूरजभान सिंह नोडल ईवीएम/वी.वी.पैट्स,चन्द्र सिंह रावत सहायक नोडल ईवीएम/वी.वी.पैट्स,थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुलदीप सिंह, उपनिरीक्षक नरेन्द्र रावत व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट – प्रदीप लखेड़ा