बीएसएनके न्यूज डेस्क/ नारायणबगड़,चमोली। प्रखंड का अति दुर्गम क्षेत्र झिंझौणी बुडेरा में जनता इंटर कालेज के लिए जनसहयोग से निर्मित भव्य प्रवेश द्वार के लोकार्पण के अवसर पर छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर लोकार्पण समारोह को यादगार बना दिया।
विकास खंड नारायणबगड़ के अति दुर्गम क्षेत्र झिंझौणी बुडेरा में वर्षों से जनता के सहयोग से संचालित किए जाने वाले इंटर कालेज में रविवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा मीना देवी की अध्यक्षता में जनसहयोग से नव निर्मित प्रवेश द्वार का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया,और विद्यालय में नव प्रवेशी बच्चों को फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक,लोकगीतों की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। बताते चलें कि मलेशिया में कार्यरत झिंझौणी गांव के निवासी धन सिंह व भूपाल सिंह आदि ने इस प्रवेश द्वार के लिए 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की है। प्रवेश द्वार का उद्घाटन बयोवृद्ध हंसुली देवी, मुन्नी देवी,भूपाल सिंह,धनसिंह आदि ने किया।
इस अवसर पर बमियाला गांव के बीएसएफ में कार्यरत नन्दन सिंह व मलेशिया में रहने वाले भूपाल सिंह ने विद्यालय की आजीवन सदस्यता लेते हुए प्रति वर्ष 51 सौ रुपए की सहायता करने की घोषणा की। प्रवेश द्वार के लोकार्पण समारोह में स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत के साथ साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया।
विद्यालय संस्थापक डॉ चैतन्य भंडारी ने इस अवसर पर स्थानीय जनता के सहयोग की सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रधानाचार्य मनोरमा भंडारी,दलवीर सिंह नेगी,महेशी देवी,भजन सिंह, प्रेमसिंह, संजय भ़डारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक

1 thought on “सराहनीय – अतिदुर्गम क्षेत्र झिंझौणी बुडेरा में जनसहयोग से निर्मित जनता इंटर कालेज के प्रवेश द्वार का हुआ लोकार्पण”
धन्यवाद मान्यवर….