प्रतीकात्मक
खबर सुने

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। ऋतु परिवर्तन के साथ हुई बेमौसमी बारिश के कारण अस्पताल में टाइफाइड और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।

इस हफ्ते हुई बेमौसमी बारिश से जहां पूरे जनपद में ठंडक लौट आई है। जिससे आमजन ने राहत की सांस जरूर ली है लेकिन बदलते ऋतु के साथ हुई बेमौसमी बारिश के कारण लोग बुखार और टाइफाइड के शिकार भी बड़ी तेजी से बन रहे हैं। जिसके चलते इन दिनों अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ के प्रभारी डॉ नवीन चन्द्र डिमरी ने बताया कि क्षेत्र में हुई बेमौसमी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में अक्सर पानी दूषित हो जाता है और आम तौर पर ग्रामीण दूषित पानी को पीने के लिए उबालकर प्रयोग नहीं करते हैं।

जिस कारण बिमारियां जन्म लेती हैं और सबसे ज्यादा कामकाजी महिलाएं,बुजुर्ग और बच्चे इससे ग्रसित होते हैं। उन्होंने आम जनता को संदेश दिया कि इन दिनों पानी को उबालकर पिएं और बुजुर्गो और बच्चों का विशेष ख्याल रखना चाहिए।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

Previous articleआईआईटी मंडी के फैकल्टी की पुस्तक ‘द पॉलिटिक्स ऑफ एथनिक रिन्यूवल इन दार्जिलिंग’ का हुआ लोकार्पण
Next articleनारायणबगड़ मींगगधेरा में स्थानीय युवा अनिल नेगी ने मां बधाणगढी ब्रिक्स एंड टाइल्स फैक्ट्री का किया शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here