Home उत्तराखण्ड क्षेत्र पंचायत बैठक में सड़कों एवं पेयजल के मुददे रहे गर्म

क्षेत्र पंचायत बैठक में सड़कों एवं पेयजल के मुददे रहे गर्म

Chief Minister Dhami serious about cleanliness and dengue-malaria during monsoon period

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। क्षेत्रपंचायत नारायणबगड की बैठक में सडक,शिक्षा व स्वास्थ्य, सहित पेयजल के मुददे छाये रहे। वही चमोली पीपलकोटी में हुई दुःखद घटना जिसमें करंट लगने से 17 लोगों की असमय मौत हो गई थी, उन्हें शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया ।

विकास खण्ड नारायणबगड सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी की अध्यक्षता में आरम्भ हुई जिसमें खण्ड विकास अधिकारी राकेश मोहन नयाल द्वारा पिछले प्रस्तावों पर चर्चा करते हुऐ उनकी प्रगति रिपोर्ट सदन के सम्मुख रखी गई। बैठक में सड़कों पर चर्चा करते हुऐ प्रधान सुदर्श सिंह नेगी, भूपेन्द्र सिंह,नरेन्द्र सिंह ,सुरेन्द्र सिंह नेगी,एडवोकेट पृथ्वी सिंह नेगी ने नारायणबगड़ -परखल मोटर पुल के कई दिनों से क्षतिग्रस्त होने के बाद भी अभी तक कार्यवाही नही हो पाई है ।

जिससे गंभीर दुर्घटना की आशका जताई वही उन्होंने नारायण बगड़ परखल -रैस चोपता, परखल -सिलोडी, भंगोटा-कुश, मींग गधेरा- गडकोट,पंती- हँसकोटी,नलगॉव- कफारतीर,परखाल से जुनेर,परखाल -सडकोट मोटर मार्ग के भारी बारिश के चलते बंद होने और बदहाल स्थिति का मुददा उठाया ।

वही पेयजल और सिचाई पर चर्चा करते हुऐ प्रधान एडवोकेट पृथ्वी सिंह नेगी मृत्युजय परिहार, महिपाल सिंह, क्षे0 पं0 मंजीत कठैत ने नारायणबगड़ , मींग, विनायक, भंगोटा, चिडिगा तल्ला, वनेला, भगोती व जुनेर में पेयजल लाईन के क्षतिग्रस्त होने से उत्पन्न पेय जल संकट व मींग नहर,पैठानी गूल, चोपता में नव निर्मित गूल ऒर टैंक के भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त होने के मुद्दे को भी सदन मे प्रमुखता से उठाए गए।

वही प्रधान महेश कुमार,खीम सिंह,लक्ष्मण कुमार द्वारा अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र में सीएचओ,नारायण बगड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उच्चारण करने और आशा कार्यकत्रिर्यों को आवश्यक दवाईयों और वर्षाकाल के दौरान ब्लीचिंग उपलब्ध कराने का मुददा उठाया ।
वही खाद्यान, बाल विकास, सौर ऊर्जा, उद्यान, समाजकल्याण, वन विभाग, मत्स्य पालन, सिचाई विभाग से संबंधित समस्याओं पर जन प्रतिनिधियों द्वारा अपनी शिकायतें दर्ज कराई गई।

इस अवसर पर सहजिला विकास अधिकारी के़सी पंत, सुरेश चंद्र रमोला,खंड शिक्षा अधिकारी के0एस0 टोलिया, अतुल कुमार,संजय पंत,सुरेन्द्र कुमारआदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक