बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली। आगामी सावन माह में कांवण यात्रा मेला का सफल संचालन के लिए कांवड़ यात्रा मेला संचालन समिति ने ग्राम समितियों के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर जिम्मेदारियां सौंपी।
रविवार को यहां नारायणबगड़ में हुई बैठक में कांवड़ यात्रा के लिए अंतिम दौर की खुली बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें कांवड़ यात्रा संचालन समिति ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी महिला पुरुष शिव भक्त सादर आमंत्रित हैं यह यात्रा 28 तारीख रविवार को प्रातः 7:00 बजे नारायण बगड़ से करणप्रयाग के लिए प्रस्थान करेगी कर्ण प्रयाग में पिंडर एवं अलकनंदा के संगम पर भव्य पूजन अर्चन के बाद प्रातः 8:00 बजे करणप्रयाग से वापस नारायणबगड़ के लिए प्रस्थान करेंगी तथा 29 तारीख सोमवार को सुबह कांवड़ पूजन के उपरान्त नारायण बगड़ के विभिन्न शिवालयों को प्रस्थान करेंगी,जो भी शिव भक्त कावड़ यात्रा में शामिल होना चाहते है।
Kanwar Yatra 2024
वे 18 तारीख तक कमेटी के पास अपना नामांकन अवश्य करवा ले कावड़ यात्रा का नामांकन शुल्क गांव के समस्त महिला पुरुष कांवड़ियों के लिए ₹500 रखा गया है तथा नारायण बगड़ बाजार के समस्त शिव भक्तों के लिए₹1000 या अपनी श्रद्धा अनुसार रखा गया है। बताया गया कि इस नामांकन शुल्क में नारायणबगड़ से कर्णप्रयाग तथा कर्णप्रयाग से वापस नारायण बगड़ तक की संपूर्ण जिम्मेदारी भोजन व्यवस्था, पूजा, रात्रि प्रवास रहने की व्यवस्था कांवड़ यात्रा संचालन समिति की होगी, नारायणबगड़ से अपने गंतव्य स्थान की व्यवस्था संबंधित कमेटी की होगी।
कांवड़ यात्रा संचालन समिति के संयोजक दलीप सिंह नेगी एवं अध्यक्ष बीर भरत सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कावड़ यात्रा से संबंधित किसी भी तरह की सहायता के लिए संचालन समिति से संपर्क कर सकते हैं। जिन भी कांवड़ियों को कावड़, पिट्ठू बैग ,कावड़ ड्रेस आदि कोई भी सामान चाहिए वह स्वयं खरीद सकता है या कावड़ संचालन समिति से संपर्क कर सकता है कांवड़ संचालन समिति व्यवस्था कर देगी जिसका शुल्क संबंधित कांवडियो को देना होगा। इस साल यात्रा और भी भव्य होने वाली है तथा जो भी महिला पुरुष यात्रा में शामिल होना चाहते हैं 18 तारीख तक अपना नामांकन अवश्य करवा ले।
उन्होंने बताया कि इस बार मींग से कर्ण सिंह रावत,पण्डित भारद्वाज,कोब से एनडी सती,राम प्रसाद मलेठा,हरेंद्र सिंह कोथरा,कोठुली से खीम सिंह पंवार, तथा
महिलाओं की सहायता एवं जानकारी हेतु नारायण बगड़ बाजार से सुशीला बिष्ट जी, पालछूनी आदि गांवों से जयंती देवी व उनकी टीम तथा मृत्युंजय महादेव मंदिर समिति व कांवड यात्रा संचालन समिति हर वक्त तैयार रहेंगे।
इस अवसर पर रायबहादुर सलामी, बिक्रम सिंह परिहार, बृजमोहन सिंह बुटोला, जयपाल सिंह बुटोला, देवेंद्र बुटोला, अवधेश शाह, धीरेन्द्र सिंह बुटोला,आशा देवी, विमला देवी, जयवीर सिंह कंडारी, गोपाल सिंह, चंद्रमणि काला,दयाल सिंह तडाकी, देवेंद्र पाल सिंह परिहार,सूरज,ब्रह्मानंद सती,अबलसिंह सणकोटी, चंद्रभान शर्मा आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक