Home राष्ट्रीय कोटक लाइफ़ इंश्योरेंस ने उपभोक्ताओं की सेहत और ख़ुशहाली के लिए हैप्पी-यू...

कोटक लाइफ़ इंश्योरेंस ने उपभोक्ताओं की सेहत और ख़ुशहाली के लिए हैप्पी-यू ऐप किया लॉन्च

Kotak Life Insurance

 

बीएसएनके न्यूज डेस्क। कोटक महिंद्रा लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (कोटक लाइफ़) ने आज उपभोक्ताओं की सेहत और ख़ुशहाली को ध्यान में रखते हुए अपने नए ऐप– हैप्पी-यू के लॉन्च की घोषणा की। रोमांचक गतिविधि पर आधारित यह ऐप उपभोक्ताओं की संतुष्टि सुनिश्चित करता है। उपयोगकर्ताओं को स्वास्थ्य प्रबंधन का सर्वांगीण अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से इस ऐप को डिज़ाइन किया गया है। कोटक लाइफ़ की यह पहल दर्शाती है कि, कंपनी उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ती जरूरतों को पूरा करने वाले अभिनव समाधान उपलब्ध कराने के अपने संकल्प पर अटल है।

हैप्पीयू ऐप में आमतौर पर मापे जाने वाले स्वास्थ्य मापदंडों के आधार पर अंक दिए जाते हैं, जिनमें पैदल चलते समय कदमों की संख्या तथा नींद के घंटों के साथ-साथ परिवार के साथ बिताए गए समय, घर की साफ़-सफ़ाई, कारपूलिंग, पर्यावरण-अनुकूल पहल तथा समाज की भलाई के लिए अन्य कार्य जैसे पहलुओं को भी शामिल किया गया है।

Kotak Life Insurance launches Happy-U App

इसके बाद यह प्राप्त किए गए अंकों को वास्तविक मूल्य पर आधारित फ़ायदों में बदल देता है, जिनमें डॉक्टर से निःशुल्क परामर्श की सुविधा तथा डायग्नोस्टिक सेवाओं एवं फार्मेसी में मिलने वाले अन्य फ़ायदे शामिल हैं।

इसके अलावा, ग्राहक अपने शौक़ को पूरा करने और अन्य रोमांचक प्रस्तावों का लाभ उठाने के लिए भी इन अंकों का उपयोग कर सकते हैं, और इस प्रकार यह ऐप सही मायने में हर तरह से लोगों की भलाई और खुशी सुनिश्चित करने में मदद करता है।

इस मौके पर महेश बालासुब्रमण्यम, प्रबंध निदेशक, कोटक महिंद्रा लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ने कहा, “मौजूदा दौर में हर व्यक्ति के लिए सेहत व तंदुरुस्ती सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हम इस नज़रिये को अच्छी तरह समझते हैं और इसकी कद्र करते हैं, साथ ही हम अपने ब्रांड के वादे, यानी “हम हैं…हमेशा” पर खरे उतरते हैं।

उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने के अलावा, हम उन्हें स्वस्थ और सुखी जीवन जीने में मदद करना चाहते हैं। हमें लोगों की सेहत व ख़ुशहाली के लिए के लिए अपने नए ऐप– हैप्पी-यू को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हमने अपने ग्राहकों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों और दोस्तों को शारीरिक एवं मानसिक, दोनों तरह से अधिक सेहतमंद जीवन जीने में मदद करने के लिए यह ऐप डिज़ाइन किया है।