Home राष्ट्रीय कोटक महिन्द्रा ने सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड किया लांच

कोटक महिन्द्रा ने सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड किया लांच

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। कोटक महिन्द्रा असैट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने कोटक सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड लांच करने की घोषणा की। यह एक ओपन ऐंडेड फंड ऑफ फंड स्कीम है जो कोटक सिल्वर ईटीएफ की यूनिट्स में निवेश करेगी। यह नया फंड ऑफर 13 मार्च से जनता के सबस्क्रिप्शन के लिए खुल रहा है और 27 मार्च, 2023 को बंद होगा।

अतीत में चांदी ने एक कमॉडिटी के तौर पर संकट काल में बचाव किया है। उदाहरण के लिए रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान निफ्टी 50 में 10 प्रतिशत की गिरावट हुई जबकि चांदी की कीमतें 12 प्रतिशत बढ़ी हैं।

कोटक सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड में निवेश करना सरल और ऐक्सैसिबल है क्योंकि यह बगैर डीमैट अकाउंट के किया जा सकता है, वैसे ही जैसे म्यूचुअल फंड स्कीम में किया जाता है। इस स्कीम में निवेश करने के अन्य फायदे भी हैं जैसे डायवर्सिफिकेशन, आसान लिक्विडिटी, बनाई का कोई शुल्क नहीं और न ही भंडारण की लागत।

कोटक महिन्द्रा असैट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीलेश शाह ने कहा, ’’हम कोटक सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड लांच कर रहे हैं ताकी निवेशकों के लिए अपना पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई करना और अधिक आसान हो जाए, इस कीमती धातु तक पहुंच बनाना उनके लिए सुगम हो जाएगा।  जिसके इतने सारे औद्योगिक उपयोग हैं। चांदी की वर्तमान कीमतें उन लोगों के लिए एक बढ़िया अवसर प्रस्तुत कर रही हैं जो मध्यम से दीर्घकाल तक इस सम्पत्ति में अपने धन का आवंटन करने में दिलचस्पी रखते हैं।