Home उत्तराखण्ड दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आलम सिंह नेगी की पत्नी वीरांगना कुसमा देवी...

दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आलम सिंह नेगी की पत्नी वीरांगना कुसमा देवी का मंगलवार रात्रि को ली अन्तिम सांस

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क। क्षेत्र के चिडिंगा तल्ला गांव के दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आलम सिंह नेगी की पत्नी वीरांगना कुसमा देवी(98) का मंगलवार रात्रि को निधन हो गया। बुधवार को उनके पैतृक घाट पिंडर नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।

दिवंगत वीरांगना कुसमा देवी को उनके बड़े पुत्र सेवानिवृत्त सुबेदार गंगा सिंह नेगी,रघुवीर सिंह नेगी तथा उनके पोत्रों ने मुखाग्नि दी। प्रशासन के द्वारा पूर्ण सम्मान और सहयोग देने के लिए दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों ने आभार व्यक्त किया है।

इस अवसर ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी,क्षेपंस हेमलता नेगी,प्रधान सुरेंद्र सिंह, सुदर्शन कनेरी,नरेंद्र सिंह कनेरी,सरपंच जसपाल सिंह,प्रधान कोठा प्रेमचंद पुरोहित,प्रधान सिलोडी़ सरस्वती देवी, समाजसेवी कलम सिंह नेगी,ग्राम प्रधान बृजमोहन गुसाईं तथा प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार दिगंबर सिंह नेगी,थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार,रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह रावत, दीपक नेगी,दुलपसिंह,दर्शन सिंह,समेत बडी़ संख्या में लोग वीरांगना की अंत्येष्टि में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

रिपोर्ट — सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक