Home उत्तराखण्ड महिला शक्ति संचालन समिति ने आयोजित किया समारोह कलाकारों ने महिला शक्ति...

महिला शक्ति संचालन समिति ने आयोजित किया समारोह कलाकारों ने महिला शक्ति का दिया परिचय

बीएसएनके न्यूज डेस्क / गैरसैंण,चमोली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गैरसैंण में महिलाओं ने एक दूसरे को प्रोत्साहित करते हुए हर क्षेत्र में अपने जौहर दिखाकर समारोह में चार चांद लगा दिए।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण मुख्यालय में महिला शक्ति संचालन समिति के तत्वावधान में आयोजित समारोह में विभिन्न गांवों से आई महिला मंगल दलों की कलाकारों ने बहुरंगी छटा बिखेरते हुए महिला शक्ति का परिचय कुछ इस तरह प्रस्तुत किया।

जिसमें उन्होंने अपनी संस्कृति से जुड़े झुमेलो,चांछडी, जागर,लोकगीत,कला और नाटकों के मंचनों से सशक्त प्रदर्शन दिखाए। इस दौरान महिलाओं में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन पर जागरूकता और खासा उत्साह देखने को मिला।

गैरसैंण में पहली बार महिला शक्ति संचालन समिति की संयोजक सरोज शाह एवं उनकी समिति की महिला सदस्यों के अभिनव प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के हर क्षेत्र में प्रगति और जागरूकता पर एक बड़ा समारोह आयोजित किया गया।

जिसमें गैरसैंण क्षेत्र की हजारों महिलाओं,युवतियों ने समारोह स्थल मिनि स्टेडियम के मैदान में पहुंच कर समारोह में चार चांद लगाते हुए अपनी अपनी महिला मंगल दलों की टीमों के लाजबाव सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीतों तथा नाटकों के माध्यम से एक दूसरे को प्रोत्साहित किया।

महिलाओं के लिए इस तरह के का पहली बार आयोजन होने पर मातृशक्ति में जोशो-ओ-खरोश देखने को मिला और चारों ओर इस तरह के आयोजन की सराहना की जा रही है।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम,नाटकों एवं लोकगीतों की प्रतियोगिताओं के लिए आकर्षक ईनाम भी रखें गये थे जिसमें जागृति महिला मंगल दल धुनारघाट ने शानदार प्रस्तुतियां देकर पहला स्थान झटकने में सफलता प्राप्त की।इस प्रतियोगिता में क्रमशः महिला मंगल दल कैलियाणा, महिला मंगल दल ग्वाड मल्ला तथा महिला मंगल दल सोनियाणा द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रहे।

महिला दिवस समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष गैरसैंण पुष्कर सिंह रावत ,ब्लाक प्रमुख शशी सौंरियाल,पूर्व ब्लाक प्रमुख जानकी रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष गैरसैंण सुरेन्द्र सिंह बिष्ट,प्रेमा मेहरा, पुष्पा कंडारी,लक्ष्मी रावत, मीना पंवार, कमला बिष्ट, रश्मि गौड़,ममता पंवार, दीपा गौड़, यशोदा नौनी,रजनी गौड़, उर्मिला जोशी,संजू खत्री, दीपा बरमोला, अनीता गौड़, गैरसैंण सहित वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधियों,समाजसेवियों आदि गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर होली मिलन का आयोजन भी रखा गया था। जिसमें महिलाओं,युवतायों ने होली के गीतों पर झूमते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन सरोज शाह ने किया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक