Home उत्तराखण्ड कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर बड़ा हादसा मजदूर की पहाड़ी से गिरने पर मौत,अन्य...

कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर बड़ा हादसा मजदूर की पहाड़ी से गिरने पर मौत,अन्य मजदूर घायल

Major accident on Karnaprayag-Gwaldam highway, laborer dies after falling from hill, other laborers injured

CFA Institute Dehradun Test Center

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क।कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर काम कर रहे बीआरओ के मजदूर की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई,जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया।

बृहस्पतिवार दोपहर को नारायणबगड़-नलगांव के बीच लालमिट्टी के पास हाईवे पर काम कर रहे बीआरओ के मजदूरों के उपर अचानक पहाड़ी से छिटककर पत्थर गिर पडे़।

पत्थर की चपेट में आने से बुधेल नितम (47)पुत्र बुकाऊराम गांव बोइडीह,थाना जैजैपुर, जिला जाजगीर थापा, छत्तीसगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि अजय सिंह(40)पुत्र अमरसिंह गांव मकरीबंधा ,छत्तीसगढ़ के सिर पर चोट हल्की लगी।

दोनों को उपचार के लिए पीएचसी नारायणबगड़ लाया गया।लेकिन घायल मजदूर बुधेल नितम ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया। फार्मासिस्ट जगजीत सिंह नेगी ने बताया कि दूसरे घायल मजदूर अजयसिंह की मरहम पट्टी करने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। थाना पुलिस की गौचर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ड्यूटी लगने के कारण मृतक की पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू नहीं हो पाई थी।

घटना का कारण बताते हुए चोटिल हुए मजदूर अजयसिंह ने कहा कि हाईवे के जिस जगह पर वे कार्य कर रहे थे, उसके ठीक उपर जंगल में आग लगी हुई थी। और वहीं से पत्थर हाईवे पर गिरे। मृतक बुधेल नितम के सिर पर पत्थर गिरने से सर फट गया था।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक