Home उत्तराखण्ड नारायणबगड़-परखाल -चोपता मोटर मार्ग पर भारी मलबा- पत्थर आने से अनेक समस्याऐ...

नारायणबगड़-परखाल -चोपता मोटर मार्ग पर भारी मलबा- पत्थर आने से अनेक समस्याऐ उत्त्पन्न

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ डेस्क । नारायणबगड़-परखाल -चोपता मोटर मार्ग पर चलियापाणी गांव के समीप बीते दिनों बारिश के दौरान पहाड़ी से भारी मलबा- पत्थर आने से जहां यातायात बाधित रहा । वहीं ठीक इसके नीचे गांव के प्राकृतिक जलस्रोत के मलबे और पत्थरों की चपेट में आने की संभावना को लेकर ग्रामीण चिंतित हैं।

प्रधान प्रतिनिधि अरविंद नेगी, भजन सिंह,रवींद्र सिंह,रामसिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के कारण सड़क मार्ग के ऊपर पहाड़ी से लैंडस्लाइडिंग होने से उनके एक मात्र प्राकृतिक जलस्रोत को ख़तरा उत्पन्न हो गया है। कहा कि सड़क मार्ग खोलने पर संबंधित विभाग द्वारा जबरन मलबा-पत्थर सीधे नीचे की ओर फैंका जा रहा है, जिससे उनके एक मात्र जलस्रोत के नष्ट होने की संभावना बनी हुई है।

चलियापाणी के ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई से गुहार लगाई है कि सड़क का मलबा सीधे ड़पर में लोडकर डंपिंग ग्राउंड में डाला जाए, ताकि उनके जलस्रोत को बचाया जा सके।

लोगों ने कार्यदाई संस्था पीएमजीएसवाई को चैतावनी दी है कि यदि जबरन मलवा पत्थर उनके प्राकृतिक जलस्रोत के ऊपर फैंका जायेगा तो वे प्राकृतिक जलस्रोत को बचाने के लिए आंदोलन के लिए विवश होंगें।

इस संबंध में पीएमजीएसवाई के एई धीरेन्द्र सिंह भंडारी ने दूरभाष पर बताया कि इस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए सड़क का खोला जाना जरूरी है। कहा कि कर्मचारियों को बताया गया है, कि सडक को खोलने के दौरान ग्रामीणों के जलस्रोत को नुक्सान होने से बचाया जाए। उन्होंने बताया कि जल्दी ही उक्त स्थल पर डंपर से मलबा-पत्थर उठा लिया जायेगा।इस अवसर पर ग्राम प्रधान सरीता नेगी,चंद्रसिंह,भगवती देवी, देवेश्वरी देवी,महिला मंगल दल अध्यक्ष बिनीता देवी,कमला देवी आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय सम्पादक