बीएसएनके न्यूज डेस्क/ अपराध :- हरियाणा में साइबर ठगों के गिरोह सक्रिय हैं। वहीं, भिवानी में साइबर ठगी के अधिकतर मामलों के तार मेवात और इसके आसपास से जुड़े हैं। जो पूरे देश भर में बैठे लोगों के पास वीडियो कॉल कर अश्लील क्लिप तैयार कर फिर ब्लैकमेल करते हैं।
साइबर ठगी के क्षेत्र में मेवात अब नया हब बन गया है। चार बड़े शहरों और इनके आसपास गांवों में साइबर ठगी के छोटे-छोटे गिरोह तैयार हो रहे हैं, जो लोगों के पास वीडियो कॉल कर अश्लील क्लिप बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का गैरकानूनी धंधा चला रहे हैं। गूगल से फोन नंबरों को उठाकर ट्रूकॉलर एप पर इनमें ईमेल आईडी चेक की जाती है।
… फिर होती थी फोटो की अश्लील मिक्सिंग
इसके बाद ईमेल आईडी के पासवर्ड के तौर पर मोबाइल नंबर या फिर नाम के कुछ अक्षरों के जरिये उसके पासवर्ड तक भी पहुंच जाते हैं और फिर ईमेल में सेंधमारी कर निजी फोटो और डाटा उठाकर उसकी अश्लील वीडियो के साथ मिक्सिंग बनाकर फिर ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू कर देते हैं। शातिर ठग पैसे ऐंठने के लिए यूट्यूबर और पुलिस बनकर भी डराने धमकाने में माहिर हैं। ज्यादातर लोग तो बदनामी के डर से पुलिस तक शिकायत लेकर भी नहीं पहुंच रहे हैं।
भरतपुर, अलवर, नूंह, मथुरा के आसपास सक्रिय हो रहे हैं लगातार साइबर ठग
कभी पशु क्रूरता और तस्करी में सबसे आगे रहने वाला मेवात इलाका अब साइबर ठगी में भी माहिर हो गया है। भिवानी जिले में साइबर ठगी के अधिकतर मामलों के तार मेवात और इसके आसपास से जुड़े हैं। भरतपुर, अलवर, नूंह और मथुरा, ये ऐसे सीमांत इलाके हैं, जहां के गांवों में छोटे-छोटे साइबर ठगी के गिरोह तैयार हो चुके हैं। जो पूरे देश भर में बैठे लोगों के पास वीडियो कॉल कर अश्लील क्लिप तैयार कर फिर ब्लैकमेल करते हैं। साइबर ठग गूगल से मोबाइल नंबरों का डाटा भी चोरी करता है। ये व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेजकर दिमागी तौर पर भी व्यक्ति को काफी प्रताड़ित और डरा धमकाकर मजबूर कर देते हैं, जिससे वे आसानी से इनकी डिमांड पूरी भी कर देते हैं। अधिकांश मामले लोकलाज के डर से दब जाते हैं, जिससे इन साइबर ठगों का हौंसला भी बढ़ रहा है।