बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़ डेस्क । पंती समेत आसपास गांव के आपदा प्रभावित लोगों ने आपदा के चार दिन बाद भी क्षेत्रीय विधायक भूपालराम टम्टा के आपदा क्षेत्र में न आने को लेकर अपनी नाराजगी जताने के लिए मंगलवार को पंती में हाईवे पर उनका पुतला खड़ा कर उसकी पूजा अर्चना की। उनका कहना था कि जब हमारे विधायक आपदा के समय जनता से दूर रह रहे हैं ,तो ऐसे में क्षेत्र के प्रभावित लोगों को विधायक जी के दर्शन के लिए पूजा अर्चना का सहारा लेना पड़ रहा है।
प्रभावित लोग विधायक जी प्रकट हों, विधायक जी दर्शन दो, विधायक जी आपदा प्रभावित अपनी जनता पर दया करो जैसे नारे लगाते हुए उनके पुतले की पूजा अर्चना कर रहे हैं। विरोध का यह अजीबोगरीब तरीका मंगलवार को सोशल मीडिया पर छाया रहा और लोगों ने इस पर खूब कोमेंटस किए।
पंती के प्रभावित मनमोहन सिंह नेगी, प्रदीप बुटोला,कुंदन सिंह,सुरेन्द्र सिंह,नीमा देवी आदि लोगों ने कहा कि हम विधायक जी के पुतले को सेब,केला,अनार आदि फल खिलाकर प्रसन्न करने में लगे हुए हैं ,कहा कि उनका पुतला हमारी समस्याओं को विधायक जी तक पहुचा दे। ताकि विधायक जी आपदा ग्रस्त जनता के बीच आएं।
बीते 26 जुलाई की रात को नारायणबगड़ के पंती , रठिया, पाली आदि गांवों में अतिवृष्टि से काश्तकारों की कृषि भूमि बहकर नष्ट हो गई थी, और पंती में लोगों के घरों में मलबा पत्थर घुस गए थे। पंती में स्थित विधुत सबस्टेशन में भी मलबा भर जाने से लाखों का नुकसान हुआ था। जबकि उनके दस मजदुर मलवे में बहने से बाल-बाल बचे थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक