बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। राजकीय महाविद्यालय मींग नारायणबगड़ का निर्माणाधीन भवन का औचक निरीक्षण के दौरान थराली विधानसभा के विधायक भूपालराम टम्टा ने कार्यदायी संस्था पर भारी अननियमिताओं के आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यदाई संस्था ने निर्माण के दरमियान कोई भी तकनीकी पक्ष मौजूद नहीं है जिससे निर्माण की गुणवत्ता में खामियां दिख रही है।
उन्होंने मौके पर मौजूद निर्माणदाई संस्थान के लोगों को निर्माण गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। वहीं स्थानीय क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजीत सिंह कठैत ने भी महाविद्यालय के निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने का आरोप लगाया और कहा कि हमने और हमारी ग्राम पंचायत के लोगों ने भविष्य में नौनिहालों का भविष्य को देखते हुए इतनी बेशकीमती कृषि भूमि को महाविद्यालय के लिए दान स्वरूप भेंट किया है दूसरी तरफ निर्माण दायी संस्थान डीपीआर के अनुसार कार्य नहीं कर रही है जो कि भविष्य में विद्यार्थियों के भविष्य के लिए कई प्रकार के खतरे उत्पन्न कर सकता है।
पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष और भाजपा जिला मंत्री दलीप सिंह नेगी ने कहा कि जो विधुत वायरिंग फिटिंग की जा रही है वह निम्न कोटि के कंपनी के है। जिससे भविष्य में शार्ट सर्किट होने का खतरा लगता है। तीनों जनप्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य में सुधार लाने को कहा और चेतावनी दी कि यदि सुधार नहीं किया गया तो उच्च स्तरीय जांच बैठाई जायेगी।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक