बीएसएनके न्यूज डेस्क / नई दिल्ली। बीते दिवस लद्दाख के पास भारतीय सेना के जवानों को लेकर जा रही एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई और इस दर्दनाक हादसे में 9 जवान शहीद हो गए। कथावाचक पूज्य मोरारी बापू ने सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है और उनके परिवारों को 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता की है। शोकाकुल परिवारों को कुल 2,25,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
उसी प्रकार, कुछ दिन पहले अफ़्रीका के सेनेगल देश की एक यात्री नाव अफ़्रीकी द्वीप कैंप वर्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई। पूज्य मोरारीबापू ने अफ्रीका में नाव दुर्घटना में मारे गए लोगों को कुल छह लाख साठ हजार रुपये की राशि अर्पण की है।
इस तरह, गुजरात के मंगरोल के परिवार की नाव माधवपुर के समुद्र में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई है। जोडिया तालुका में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। ध्रोल से सतवाड़ा समुदाय के दो लोगों की भी मौत हो चुकी है।
इन सभी दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों को मोरारीबापू की ओर से 9,80,000 ( नौ लाख अस्सी हज़ार रूपये ) की राशि अर्पण की है। यह सहायता राशि रामकथा के श्रोताओं द्वारा मृतकों के परिवारों तक पहुंचाई जाएगी। मोरारीबापू ने सभी मृतकों के निर्वाण के लिए भगवान हनुमान के चरणों में प्रार्थना की है और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।