Home राष्ट्रीय उत्तराखंड में टेम्पो दुर्घटना में मारे गए लोगों को मोरारीबापू की श्रद्धांजलि...

उत्तराखंड में टेम्पो दुर्घटना में मारे गए लोगों को मोरारीबापू की श्रद्धांजलि और परिवारों को सहायता

Moraribapu's tribute to those killed in tempo accident in Uttarakhand and assistance to the families

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। उत्तराखण्ड में कुछ दिन पहले, उत्तर प्रदेश के नोएडा से ट्रैकिंग के लिए 26 लोगों को ले जा रहा एक टेम्पो रुद्रप्रयाग के पास अलकनंदा नदी में गिर गया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई।

हादसा ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ। टेम्पो तक़रीबन 800 फीट गहरी घाटी में गिरा जिसमे 14 लोगों की जान चली गयी और अन्य कुछ लोग घायल हो गए।

विख्यात आध्यात्मिक गुरु पूज्य मोरारीबापू ने सभी मृतकों के परिवारों को 15,000 रुपये, यानी कि कुल 2,10,000 रुपये की राहत राशि अर्पण की है। नोएडा के रामकथा श्रोता पीड़ितों की जानकारी एकत्र कर रहे हैं और पूरी जानकारी मिलने के बाद यह राशि उनके परिजनों तक पहुंचाई जाएगी।

इस कार्य में अरविन्दभाई अग्रवाल एवं उनके सहयोगी सेवारत हैं। पूज्य मोरारीबापू ने सभी मृतकों के निर्वाण के लिए प्रार्थना की है और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।