Home उत्तराखण्ड भारती फाउंडेशन की सीईओ सुश्री ममता सैकिया को भारत की एक सबसे...

भारती फाउंडेशन की सीईओ सुश्री ममता सैकिया को भारत की एक सबसे भरोसेमंद लीडर के रूप में मिला सम्मान

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। भारती फाउंडेशन की चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव ऑफिसर ममता सैकिया को ग्रेट प्लेस टो वर्क ® इंडिया द्वारा भारत की एक सबसे भरोसेमंद लीडर के रूप में सम्‍मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्‍मान सामाजिक क्षेत्र में ममता सैकिया के अनुकरणीय नेतृत्व और योगदान को स्वीकार करता है।

संस्‍था में अभिनवता और उद्यमिता की संस्कृति का निर्माण करने के उनके लक्ष्‍य के फलस्‍वरूप ऐसे लक्ष्यों का सृजन हुआ है जहां संस्‍था के प्रत्येक व्यक्ति को फाउंडेशन के प्रोग्रामों में उत्कृष्टता लाने की दिशा में योगदान करने का अधिकार है।

भारत की एक सबसे भरोसेमंद लीडर के रूप में सम्‍मानित किए जाने के महत्वपूर्ण अवसर पर भारती फाउंडेशन की सीईओ ममता सैकिया ने कहा, “मैं ग्रेट प्लेस टो वर्क द्वारा भारत के सबसे अधिक भरोसेमंद लीडर्स में शामिल किए जाने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूँ। यह मान्यता भारती फाउंडेशन की पूरी टीम के एकजुट प्रयासों और शिक्षा द्वारा जीवन में परिवर्तन लाने की उनकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

साथ मिलकर, हम लोगों ने, 2022-2023 में 20 लाख से अधिक बच्चों के जीवन को प्रभावित करने के एक महत्वपूर्ण मुकाम पर पहुंचे हैं। हमारी यात्रा बच्चों की पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना उनके समग्र विकास के अवसर उपलब्‍ध कराने के उत्साह और जोश के कारण है।

मैं इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अपनी टीमों, हमारे भागीदारों, हितधारकों के विश्वास और समर्थन के लिए आभारी हूं। हम प्रतिबद्ध हैं और पूरे भारत में बच्चों एवं समुदायों के जीवन पर चिरस्थायी प्रभाव डालने के लिए नए विचारों को लाना और सहयोग करना जारी रखेंगे।”

भारती फाउंडेशन को अन्‍य अनेक सम्‍मानों के साथ-साथ सीएसआर बॉक्स द्वारा सीएसआर फाउंडेशन ऑफ द ईयर, शिक्षा उत्‍कृष्‍टता का समर्थन और सुधार के लिए ई.टी . ‘स्टार्स ऑफ द इंडस्ट्री’ अवार्ड और ग्रेट प्लेस टो वर्क द्वारा ‘महिलाओं के लिए भारत के शीर्ष 100 सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थल 2022’  में सम्‍मानित किया गया है।

ये सभी सम्‍मान सुश्री ममता के दूरदर्शी नेतृत्व के साक्ष्‍य हैं जो उनकी कार्यनीतिक सोच और प्रणालीगत दक्षता व संस्‍था के क्‍वालिटी मानदंडों का संवर्धन करने में उनकी भूमिका के बारे में बहुत कुछ ब्‍यां करते हैं। उनके योग्‍य मार्गदर्शन के अंतर्गत, फाउंडेशन शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में 20 लाख से अधिक बच्चों के जीवन में मुस्कान लाने में सफल रही है।