Home उत्तराखण्ड नंदा देवी राजजात यात्रा के मध्य मार्ग में समुचित व्यवस्थाएं कराने को...

नंदा देवी राजजात यात्रा के मध्य मार्ग में समुचित व्यवस्थाएं कराने को लेकर जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन।

Nanda Devi Rajjat ​​Yatra 2026

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ डेस्क। आगामी 2026 में आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा ( Nanda Devi Rajjat ​​Yatra 2026 ) को लेकर मध्य मार्ग में यात्रा के आवागमन हेतु उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जनप्रतिनिधियों ने खंड विकास अधिकारी नारायणबगड़ के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन प्रेषित कर मध्य मार्ग पर उचित व्यवस्था करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि कड़ाकोट बधाण से कई देव डोलियां मुख्य राजजात में वाण में सम्मिलित होती है।

नंदा देवी राजजात यात्रा मध्य मार्ग में सुविधाएं जुटाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजते हुये जनप्रतिनिधि।
नंदा देवी राजजात यात्रा मध्य मार्ग में सुविधाएं जुटाने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजते हुये जनप्रतिनिधि।

जिसमें केदारकोट,सणकोट,कोठा,पैतोली,जुनेर, चलियापानी,असेड़ ,सिमली, चिड़िंगा तल्ला,भारकोट,भंगोटा जाख एवं अन्य गांवों से कई यात्री एवं देव – डोलियां मध्य मार्ग से यात्रा करती हैं, लेकिन मध्य मार्ग में उचित सुविधाएं एवं रास्ते ठीक नहीं होने के कारण देवड़ोलियों को रात्रि विश्राम एवं अन्य अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी चमोली से नंदा देवी राजजात यात्रा मध्य मार्ग में उचित व्यवस्था करने की मांग की है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान सणकोट अंशी देवी, ग्राम प्रधान भंगोटा भूपेंद्र मेहरा,ग्राम प्रधान चोपता पृथ्वी सिंह, ग्राम प्रधान सिमली महा देवी ग्राम प्रधान नाखोली श्याम सिंह, ग्राम प्रधान परिपूर्ण सिंह रावत समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।।

रिपोर्ट —- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक